थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा हत्या से संबंधित मुख्य अभियुक्त सहित 04 नफर वांछित अभियुक्तगण व 01 नफर वांछित अभियुक्ता कुल 05 नफर अभ्युक्त गिरफ्तार, सिकन्दरपुर बलिया क्षेत्र ग्राम खरीद मे हुए के उपरान्त थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया हत्याकांड संबन्धित कुल 05 नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । थाना सिकन्दरपुर प्रभारी निरीक्षक विकास चन्द पाण्डेय के पुलिस टीम द्वारा 1. रामजीत यादव पुत्र स्व0 नगीना यादव उम्र करीब 52 वर्ष 2.संतोष यादव पुत्र चन्द्रिका यादव उम्र करीब 45 वर्ष निवासीगण ग्राम खरीद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया को मुखवीर की सूचना पर पकड़ी थाना क्षेत्र के तराजपाली गाँव के बाहर स्थित नहर पुलिया से समय 08.45 बजे गिरफ्तार किया गया* तथा *वांछित अभियुक्त 1. इन्द्रासन यादव पुत्र रामजन्म यादव उम्र 55 वर्ष 2. प्रभु पुत्र स्व0 देवराज यादव उम्र 58 वर्ष निवासीगण ग्राम खरीद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया तथा अभियुक्ता 3. सुमन देवी पत्नी सर्वजीत यादव निवासिनी ग्राम खरीद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया उम्र 35 वर्ष* को मुखवीर की सूचना पर बहदग्राम खरीद थाना सिकन्दरपुर जन...