बाल विकास परियोजना में ऑगनबाड़ी कार्यकर्ती के रिक्त पदों पर आवेदन

बाल विकास परियोजना-बेरूआरबरी एवं बैरिया में ऑगनबाड़ी कार्यकर्ती के रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी मूल अभिलेख सहित 4 मार्च को विकास भवन में उपस्थित होना करें सुनिश्चित परियोजना सोहॉव के अभ्यर्थी 5 मार्च को मूल अभिलेख सहित विकास भवन में उपस्थित होना करें सुनिश्चित बलिया । जनपद बलिया के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित 18 बाल विकास परियोजनाओं में ऑगनबाड़ी कार्यकर्ती के मानदेय पर आधारित रिक्त पदों पर चयन के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत कार्यालय के विज्ञप्ति के क्रम में चयन समिति द्वारा लिये गये निर्णयानुसार अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र में भरे गये सभी विवरणों का मिलान/सत्यापन मूल अभिलेखों से कराया जाना है। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री के0 एम0 पाण्डेय ने देते हुए बताया कि परियोजना बेरूआरबरी एवं बैरिया के अभ्यर्थी दिनांक 4 मार्च 2025 को पूर्वाहन 11 बजे विकास भवन सभागार, बलिया में अपने आवेदन-पत्र में भरे गये विवरण से सम्बन्धित समस्त मूल शैक्षणिक अभिलेख/प्रमाण-पत...