संदेश

मार्च 5, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बाल विकास परियोजना में ऑगनबाड़ी कार्यकर्ती के रिक्त पदों पर आवेदन

चित्र
  बाल विकास परियोजना-बेरूआरबरी एवं बैरिया में ऑगनबाड़ी कार्यकर्ती के रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी मूल अभिलेख सहित 4 मार्च को विकास भवन में उपस्थित होना करें सुनिश्चित परियोजना सोहॉव के अभ्यर्थी 5 मार्च को मूल अभिलेख सहित विकास भवन में उपस्थित होना करें सुनिश्चित               बलिया । जनपद बलिया के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित 18 बाल विकास परियोजनाओं में ऑगनबाड़ी कार्यकर्ती के मानदेय पर आधारित रिक्त पदों पर चयन के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत कार्यालय के विज्ञप्ति के क्रम में चयन समिति द्वारा लिये गये निर्णयानुसार अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र में भरे गये सभी विवरणों का मिलान/सत्यापन मूल अभिलेखों से कराया जाना है।               यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री के0 एम0 पाण्डेय ने देते हुए बताया कि परियोजना बेरूआरबरी एवं बैरिया के अभ्यर्थी दिनांक 4 मार्च 2025 को पूर्वाहन 11 बजे विकास भवन सभागार, बलिया में अपने आवेदन-पत्र में भरे गये विवरण से सम्बन्धित समस्त मूल शैक्षणिक अभिलेख/प्रमाण-पत...

बलिया 46 ग्राम सभाओं में पंचायत भवन बनाने की कवायद तेज।

चित्र
किसानों की सहमति पर जमीन खरीद प्रक्रिया शुरू । बलिया ।जनपद के 46 ग्राम सभाओं में भूमि के अभाव में पंचायत भवन न बनने की दशा में किसानों से  भूमि खरीद कर पंचायत भवन निर्माण कराने की दिशा में जिला पंचायतिराज अधिकारी श्रवण सिंह पहुँचे अपर जिलाधिकारी कार्यालय जहाँ बातचीत के दौरान चार गांवो के किसानों ने दी सहमति पत्र ।  जिसमे दरिया पुर ,परसिया ,नवका गांव और राम पुर के किसानों ने दी सहमति अब इन गांवों में पंचायत भवन बनाने के मार्ग हुए प्रसस्त ।जमीन की रजिस्ट्री होते ही कार्य हो जाएगा प्रारम्भ वही अवशेष 42 गांवो में सहमति बनाने के प्रयास जारी ।

बांसडीह प्रकरण का डीआईजी ने लिया संज्ञान एस आई एवं आरक्षी सस्पेंड

चित्र
  आरोप: कार के धक्के से घायल के साथ कोतवाली परिसर में एस आई रंजीत विश्वकर्मा ने बेरहमी से की मारपीट, डीआईजी ने किया निलंबित बलिया। 5 मार्च। (डी एन एन)। बलिया जनपद के बांसडीह तहसील परिसर में कार के धक्के से घायल हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बांसडीह विधानसभा प्रभारी उमापति राजभर के साथ बांसडीह कोतवाली परिसर में पुलिस कर्मियों द्वारा कथित तौर पर की गई बेरहमी से मारपीट की घटना को डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र सुनील कुमार सिंह ने बेहद गंभीरता से लेते हुए बांसडीह कोतवाली में तैनात एस आई रंजीत विश्वकर्मा एवं आरक्षी शैलेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं। ज्ञातव्य है कि सुभासपा के विधानसभा प्रभारी उमापति राजभर मंगलवार के दिन किसी काम से बांसडीह तहसील परिसर में मौजूद थे। इस दौरान कथित तौर पर एसडीएम के पेशकार ने उन्हें अपनी कार से टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गए इस दौरान पेशकार ने कोतवाली फोन कर पुलिस बुला लिया। मौके पर पहुंचे एस आई रंजीत विश्वकर्मा एवं एक सिपाही ने उमापति राजभर के साथ दुव्र्यवहार करते हुए उन्हें कोतवाली परिसर ले आए जहां उनके सा...

बलिया में आठ मार्च को आयोजित होने वाली है राष्ट्रीय लोक अदालत

चित्र
  समस्त न्यायिक अधिकारी गण को निर्देश : आठ मार्च को अपने न्यायालय में लम्बित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में करें निस्तारण बलिया। 5 मार्च। (डी एन एन) बलिया में आठ मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को व्यापक रूप से सफल बनाने हेतु विचार विमर्श करने एवं तैयारी को लेकर न्यायिक अधिकारी गण की एक महत्वपूर्ण बैठक दीवानी न्यायालय स्थित ए डी आर भवन में मंगलवार को संपन्न हुई। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश पदेन अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया अमित पाल सिंह के आदेशानुसार हरीश कुमार अपर जनपद न्यायाधीश पदेन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया की अध्यक्षता में मंगलवार को ए डी आर भवन दीवानी न्यायालय, बलिया में जनपद न्यायालय बलिया के समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट की बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत आठ मार्च को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी।  उक्त बैठक में आठ मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया। अपर जनपद न्यायाधीश सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया हरीश कुमार द्वारा...