प्रवीण कुमार सिंह बने सिकन्दरपुर थाना के नए थाना प्रभारी

रिपोर्टर:-आलम खान सिकन्दरपुर ।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनपद की पुलिस व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर फेर बदल करते हुए निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह को सिकंदरपुर थाना का नया थाना प्रभारी बनाया है। श्री सिंह इसके पहले जिला मुख्यालय पर पुलिस मीडिया सेल में नियुक्त थे।जनहित और प्रशासनिक हित को ध्यान में रखते हुए किये गये इन स्थानांतरणों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने दो निरीक्षकों और एक उप निरीक्षक के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। खेजुरी के थाना प्रभारी मूलचन्द्र चौरसिया को सहतवार का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उप निरीक्षक दिनेश कुमार पाठक को सहतवार से स्थानांतरित कर खेजुरी थाने का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों को तत्काल नई जिम्मेदारी संभालने का निर्देश दिया है।