संदेश

सितंबर 15, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पहली बार जिलाहॉस्पिटल मे हुआ लेप्रोस्कोपी विधि से पथरी का आपरेशन।

चित्र
पहली बार जिलाहॉस्पिटल मे हुआ लेप्रोस्कोपी विधि से पथरी का आपरेशन। बलिया। जिला चिकित्सालय मे लेप्रोस्कोपी विधि से पथरी का सफलता पूर्वक हुआ आपरेशन।सी एम ओ डॉक्टर विजय पति द्विवेदी  ने शुरू कराई  जिला चिकित्सालय मे पथरी का आपरेशन। शिवांगी का हुआ पहला आपरेशन , अब मरीज स्वस्थ होकर गयी घर। सी एम ओ ने कहा कि 2माह से मै प्रयास रत था कि गाल ब्लैडर का आपरेशन शुरू किया जाय जो प्रारम्भ हो गया है। आस पास के जिला चिकित्सालयों इस तरह कि अभी सुविधा नही है।

जीव-जंतुओं को संरक्षित करने की दिशा में हमें आगे बढ़ना पड़ेगा।

चित्र
 जीव-जंतुओं को संरक्षित करने की दिशा में हमें आगे बढ़ना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जिसने मानव वन्य-जीव संघर्ष को आपदा घोषित कर जनहानि होने पर ₹5 लाख की सहायता राशि देने की व्यवस्था की है। साथ ही, प्रत्येक जिला अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी स्नेक वेनम रखने की व्यवस्था भी की गई है: 

सरकारी शिक्षक और सरकारी स्कूल को कही न कही आइना दिखा रहे आज कुछ विद्यालय और शिक्षक

चित्र
  सरकारी शिक्षक और सरकारी स्कूल को कही न कही आइना दिखा रहे आज कुछ विद्यालय और शिक्षक। Like & subscribe बलिया। सरकारी शिक्षक और सरकारी विद्यालयों पर बरबस ऊँगली उठती रहती है कि शिक्षक पढ़ाते नही हैं। इस बात को कही न कही आइना दिखा रहे आज कुछ विद्यालय और शिक्षक। बच्चों के चौमुखी विकास मे जुटे शिक्षकों को देखने के बाद इस बात को कहना पड़ रहा है। अच्छे घुड़सवार के लिए घोड़े कि चाल बढ़ाने के लिए चाबुक लगाना जरुरी नही , बस बाग का एक इसारा काफ़ी है। जी हाँ यह तस्वीर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बसतौरा रसड़ा बलिया का है। जहां एक तरफ स्मार्ट क्लास मे बच्चो को आधुनिक शिक्षा दी जा रही है तो दूसरी तरफ संगीत कि शिक्षा। इस विद्यालय मे 216 बच्चे हैं।जो भिन्न भिन्न कक्षाओं मे अध्ययन रत हैं। इन बच्चो के चौमुखी विकास के लिए शिक्षक दिन रात लगन और मेहनत से व्यायाम,संगीत और पुस्तकीय विषयो कि शिक्षा ग्रहण करा रहे हैं। तो क्या कहेंगे आप इन शिक्षकों की जितनी तारीफ की जाय उतना ही कम है । इनके लिए लाइक कमेंट जरुर करें।