संदेश

दिसंबर 25, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नवागत पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा जनपद के समस्त थानों के साथ की गयी अपराध समीक्षा बैठक, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश-

चित्र
            बलिया ।आज दिनांक 24.12.2024 को नवागत  पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थानों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की गई । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के सभी थानों के प्रभारी के साथ सम्बन्धित थानों के बारें में जानकारी लेते हुए उनकी समस्याओं को भी जाना, और जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की गयी । बैठक के दौरान जनपद के सभी थानों पर लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से वार्ता करते हुये लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई तथा विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु सम्बंधित विवेचकों को निर्देशित किया गया साथ ही जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिये गये । इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा जनपद के समस्त थानों पर अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, रात्रि में चौराहे/तिराहे पर चेकिंग करके अप...

अब सरकार गेहूं-चावल के साथ ज्वार और बाजरा भी वितरित करेगी

चित्र
अगले माह होने वाले वितरण में राशन कार्ड धारकों को मोटे अनाज में ज्वार व बाजरा भी दिया जाएगा। अंत्योदय कार्ड पर बाजरा मिलेगा, पात्र गृहस्थी कार्ड पर ज्वार दिया जाएगा। इसके साथ ही चावल व गेहूं भी मिलेगा। जिले में 794539 परिवार राशनकार्ड धारक हैं। इनमें अंत्योदय राशन कार्डों की संख्या 63148 है। पात्र गृहस्थी कार्ड 731391 हैं। इनको 1383 दुकानों से राशन मिलता है। अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलोग्राम राशन मिलता है। पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम राशन दिया जाता है। उनको चावल व गेंहू मिलता है। अगले माह जनवरी में उनको ज्वार व बाजरा भी दिया जाएगा। अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 17 किलोग्राम गेहूं, 13 किलोग्राम चावल, पांच किलोग्राम बाजरा दिया जाएगा। पात्र गृहस्थी कार्ड पर प्रति यूनिट 2.30 किलोग्राम गेहूं, 1.70 किलोग्राम चावल व एक किलोग्राम ज्वार दिया जाएगा जिलापूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जनवरी में यह वितरण किया जाएगा। किसी कार्डधारक को अगर राशन मिलने में कोई समस्या आ रही है तो वह क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय में संपर्...

उभांव थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के डीएवी ढाला के समीप सोमवार की देर शाम एक शव मिला

चित्र
  बिल्थरारोड(बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत के डीएवी ढाला के समीप सोमवार की देर शाम एक 40 वर्ष अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।मृत युवक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी  पहचान हुआ। चन्द्रधर तिवारी पुत्र स्व0 धनन्जय तिवारी निवासी अखोप के रूप में हुआ है। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार उक्त व्यक्ति की शादी नही हुई थी और नशे का आदि था।