संदेश

मार्च 17, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नहीं हटेंगे सीएम मान', अटकलों पर केजरीवाल ने लगाई ब्रेक, बोले- महिलाओं को जल्द मिलेंगे हजार रुपये महीना

चित्र
  अमृतसर। 17 मार्च। (डी एन एन)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की पराजय के बाद भगवंत मान को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटाने की चर्चाओं पर पूर्ण विराम लगाते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि भगवंत मान को हटाने की चर्चा अफवाह मात्र है। भगवंत मान मुख्यमंत्री के रूप में अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेंगे। पंजाब में आप सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर रविवार दोपहर केजरीवाल व भगवंत मान श्री हरिमंदिर साहिब, भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल व श्री दुर्ग्याणा मंदिर में नतमस्तक हुए। मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान अपना पांच वर्ष का वर्तमान कार्यकाल ही नहीं, बल्कि अगले पांच वर्ष का कार्यकाल भी पूरा करेंगे। विपक्ष अकारण ही मान को हटाने की अफवाह फैला रहा है, कोई तब्दीली नहीं की जा रही है।

मुसलमानों को वापस आरक्षण के दायरे में लाने की कोशिश में ममता सरकार

चित्र
  बंगाल सरकार ने ओबीसी को लेकर नए सिरे से शुरू की समीक्षा कोलकाता। 17 मार्च। (डी एन एन)। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में रह रहे पिछड़े मुस्लिम समुदाय को फिर से आरक्षण के दायरे में लाने का रास्ता तलाश रही है। मालूम हो कि बंगाल में वाममोर्चा की सरकार रहते तत्कालीन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य आर्थिक रूप से पिछड़े मुसलमनों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के तहत आरक्षण के दायरे में लेकर आए थे। 2011 में सत्ता परिवर्तन के बाद जब ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनी तो यह सूची लंबी होती चली गई। इसे लेकर मामला जब कलकत्ता हाई कोर्ट पहुंचा तो पिछले साल अदालत ने 2010 से पहले के सभी ओबीसी प्रमाणपत्रों को रद करने का आदेश दे दिया था।

बलिया मऊ रेल खंड अंतर्गत अमलापुरा गांव के पास की घटना

चित्र
  रिपोर्टर:-आलम खान ट्रेन को पास आते देख पटरी पर बाइक छोड़कर भागा युवक, ट्रेन चालक अखिलेश कुमार ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, बाइक सवार को खोज रही आरपीएफ  रसड़ा (बलिया)। 17 मार्च। (डी एन एन)। बलिया फेफना मऊ रेल खंड पर आज सुबह उस वक्त एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते बच गई जब एक बाइक सवार युवक ने ट्रेन को अपने नजदीक आते देख रेल पटरी पर अपनी बाइक छोड़कर हट गया। घटना रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के रसड़ा पोस्ट अंतर्गत आने वाले अमलापुरा गांव के पास घटित हुई। हलधरपुर पुलिस क्षेत्र अंतर्गत आने वाला यह इलाका मऊ जनपद में पड़ता है।    समाचार एजेंसी डीएनएन  संवाददाता को आरपीएफ के रसड़ा चौकी इंचार्ज महिपाल सिंह ने बताया कि आज सुबह लगभग साढ़े सात बजे बलिया की ओर से आने वाली 15111 छपरा वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही अमलापुरा गांव के समीप पहुंची एक युवक अपनी मोटरसाइकिल को पटरी पर छोड़कर वहां से हट गया। इंटरसिटी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन पास आते-आते मोटरसाइकिल ट्रेन के अगले हिस्से में फंस चुकी थी। गैंगमैन एवं अन्य की सहायता से मोटरसाइकिल ...

रसड़ा बलिया ट्रेलर के धक्के से रेलवे क्रॉसिंग का बेरियर क्षतिग्रस्त

चित्र
रिपोर्टर:-आलम खान आरपीएफ ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर चालक को लिया हिरासत में रसड़ा बलिया 17 मार्च (डी एन एन)। बालू लदे ट्रेलर के धक्के से रेलवे क्रॉसिंग का बैरियर क्षतिग्रस्त हो गया जिसके चलते क्रॉसिंग से गुजरने वाले वाहनों एवं पैदल यात्रियों को कुछ देर के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा वही क्षतिग्रस्त बैरियर के स्थान पर पाइप लगाकर ट्रेनों को गुजार गया। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह सवा दस बजे इंदारा फेफना रेल खंड अन्तर्गत प्यारे लाल चौराहा के समीप छितौनी रेलवे क्रासिंग पर बालू  लदा ट्रेलर ने वैरियर क्षतिग्रस्त कर दिया। आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक विशाल माली ग्राम नरही थाना नगरा को गिरफ्तार कर ट्रेलर को अपने कब्जे में लिया। बताते चलें कि ट्रेलर विहार से लाल बालू लादकर रसड़ा से नगरा की तरफ जा रहा था कि इसी बीच साबरमती ट्रेन के आने पर वैरियर को बंद कर दिया गया। कुछ ही समय बाद साबरमती उधर से गुजरी। ट्रेन के गुजरते ही ट्रेलर ने गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया। गेटमैन ने ट्रेलर को रोककर इसकी सूचना तत्काल आरपीएफ चौकी इंचार्ज को दी। आरपीएफ प्रभारी इंचार्ज महिपाल सिंह ने ट्...