संदेश

जनवरी 18, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अब वाहन खड़ा करने की झंझट से मिली मुक्ति ,जिला पंचायत ने नगर पालिका परिषद कार्यालय के बगल में बनाया वाहन स्टैंड ।

चित्र
जिला पंचायत ने निर्धारित किया वाहन शुल्क ,दो पहिया के लिए 20 रुपये और चार पहिया के लिए 40 रुपये प्रतिदिन । बलिया ।जनपद में पहली बार अपनी  निष्प्रयोज्य जमीन  पर जिला परिषद  ने वाहन स्टैंड बना कर एक तरफ जनता को आये दिन वाहन खड़ा करने की झंझट से मुक्ति दिलाया तो दूसरी तरफ जिला परिषद की  आमदनी में इजाफा करने का सार्थक प्रयास भी किया है । ज्ञात हो कि कचहरी ,नगरपालिका परिषद कार्यालय ,रजिस्ट्री कार्यालय ,जिला पूर्ति कार्यालय ,मिड्ढी चौराहा एवं पोस्ट आफिस के आस पास लोग सड़क पर दो पहिया चार पहिया वाहन मजबूरी में खड़ा करते थे जिससे आवागमन में काफी परेशानी होती थी ।इतना ही नही बेतरतीब ढंग से सड़क के किनारे खड़े वाहनों से प्रभावित हो रही यातायात के मद्देनजर   यातायात पुलिस वाहनों का चालान भी करती रहती थी लेकिन वाहन स्टैंड के अभाव में लोग परेशानी झेलने को मजबूर थे । जिला परिषद के वाहन स्टैंड के बन जाने से अब आवागमन में सुगमता होगी वही आये दिन होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलेगी । जिला परिषद बलिया ने दो पहिया वाहनों के लिए 20रुपये प्रति दिन और चार पहिया वाहनों के लिए 40 रुप...

अतिक्रमण हटाने के क्रम में प्रभावित हुए सभी फुटकर व्यवसायियों से अपील

चित्र
  बलिया ।जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में नगर पालिका परिषद बलिया में अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए यातायात के दृष्टि से सुगम बनाने एवं प्रमुख चौराहे एवं तिराहे के सुन्दरीकरण कराये जाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिसमें प्रमुख व्यवसायिक स्थलों एवं चौराहे/तिराहे पर अवैध अतिक्रमण एवं फुटकर व्यवसायियों द्वारा फुटकर सामान बेचा जा रहा था जिसके कारण जाम के साथ दुर्घटना की प्रबल समस्या बनी रहती थी इसके लिए स्ट्रीट वेंडर/फुटकर व्यवसायी/ठेले वाले के लिए निम्नलिखित वैकल्पिक स्थल चिन्हित किये गये है, जिसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटित किया जायेगा इसके लिए सभी फुटकर व्यवसायियों से अपील की जा रही है कि नगर पालिका परिषद बलिया में बने विशेष काउण्टर में अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। स्ट्रीट वेेन्डिंग जोन निम्नलिखित है- 1- कासिम बाजार में गुरुद्वारा के पीछे वाली गली  2- शीशमहल के पीछे वाली गली  3- हनुमान गढ़ी के पीछे वाली गली  4- रामलीला मैदान के पीछे वाली गली  5- कटहल नाला के निकट से एक्सप्रेस वे के मध्य का स्थल   इस प्रकार कुल 15 से अधिक गलियां चिन्हित की गय...

परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह की मीटिंग के दौरान हुई तबियत खराब ।

चित्र
  बलिया ।जनपद के गंगा बहुउद्देशीय भवन में  स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी का कागज वितरण कार्यक्रम के दौरान मंत्री दयाशंकर सिंह की तबियत हुई खराब । तत्काल सूचना पर पहुचे सी एम ओ डॉक्टर विजय पति द्विवेदी और किया उपचार । डाक्टर विजयपति  द्विवेदी ने मंत्री को आराम करने की सलाह दिए ।वैसे मंत्री दयाशंकर सिंह की फिलहाल तबियत ठीक है।

स्वामित्व योजना के तहत तहसील क्षेत्र के 4187 लोगों के बीच हुआ घरौनियों का वितरण

चित्र
  बलिया: सिकन्दरपुर तहसील सभागार में स्वामित्व योजना के तहत तहसील क्षेत्र के 4187 लोगों के बीच घरौनियों का वितरण किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। घरौनी वितरण का कार्यक्रम तहसील सभागार में सुबह 10:00 से शुरू हुआ। जिसमें पांच गांवो के लोग आए हुए थे, जिनमें चक खान, चकलन्दर गाजीपाकड़, चकभड़िकरा व बनहरा गांव शामिल था।जबकि इसके पूर्व तत्कालीन एसडीएम प्रशांत कुमार नायक के कार्यकाल में 3014 लोगों का घरौनी दिया गया था। कुल 164 गांवो में केवल 4187 लोगों को एसडीएम रवि कुमार के मौजूदगी में घरौनी का वितरण किया गया। यानी कुल तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों को मिलाकर 7471 लोगों को अब तक घरौनी दिया जा चुका है।  वही इस मौके पर एसडीएम रवि कुमार, तहसीलदार प्रवीण कुमार सिंह, नायाब तहसीलदार सीपी यादव, नायब तहसीलदार राजेश भारती, कानूनगो हरेराम, उमाशंकर, लेखपाल पवन कुमार पाण्डेय, सचिन यादव, अमरनाथ,अखिलेश यादव, मुख्य कंप्यूटर ऑपरेटर रितेश सिंह सहित गांवो से आए पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान आदि लोग मौजूद रहें।