संदेश

सितंबर 7, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

धान खरीद वर्ष 2024-25 के लिए कृषकों का पंजीकरण प्रारंम्भ हो चूका है।

चित्र
  धान खरीद वर्ष 2024-25 के लिए कृषकों का पंजीकरण प्रारंम्भ हो चूका है। रिपोर्टर:-आलम खान अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/जिला खरीद अधिकारी श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी कृषक बन्धुओं को सूचित किया है कि वे धान विक्रय के लिए पंजीकरण/पूर्व पंजीकरण का नवीनीकरण कराकर न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ उठायें। धान खरीद वर्ष 2024-25 के लिए कृषकों का पंजीकरण प्रारंम्भ हो चुका है। धान विकय के पूर्व किसी भी जनसुविधा केन्द्र, साइबर कैफे, मोबाईल फोन, मोबाईल ऐप के माध्यम से खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर पंजीकरण/नवीनीकरण आवश्यक है। विक्रय के लिए OTP आधारित पंजीकरण की व्यवस्था है। कृषक पंजीकरण के लिए वर्तमान मोबाईल नम्बर अंकित करायें एवं SMS द्वारा प्रेषित OTP भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करें। बिक्री के समय क्रय केन्द्रो पर किसान के स्वयं उपस्थित न होने पर पंजीकरण प्रपत्र में परिवार के नामित सदस्य का विवरण एवं आधार नम्बर फीड कराया जाना अनिवार्य है। जनपद में धान क्रय अवधि 01 नवम्बर 2024 से 28 फरवरी 2025 निर्धारित है। इस वर्ष धान कॉमन का समर्थन मूल्य रू0-2300/प्रति कुन्टल एवं ग्रेड 'ए' का समर्थन...

CMO ने जिलाधिकारी से किया निवेदन सरकारी हॉस्पिटलो के आस पास दवा दुकान दारों को लाइसेंस देने पहले करें विचार।

चित्र
  CMO ने जिलाधिकारी से किया निवेदन सरकारी हॉस्पिटलो के आस पास दवा दुकान दारों को लाइसेंस देने पहले करें विचार। रिपोर्टर:-आलम खान बलिया। सी एम ओ डॉक्टर विजयपति द्विवेदी ने कहा कि सरकारी डाक्टरों द्वारा बाहर कि दवा लिखने मे एक महत्वपूर्ण भूमिका सरकारी हॉस्पिटलो के आस पास खुली दवा कि दुकाने हैं। ड्रग इंस्पेक्टर से मांगी जा रही रिपोर्टर कि सरकारी चिकित्सक के पर्ची पर कितनी दवा बिक रही है और कितने प्राइवेट डॉक्टर के पर्चे पर। जिलाधिकारी महोदय से भी एक निवेदन है कि सरकारी हॉस्पिटलो के आस पास दवा कि दुकानों के लाइसेंस देने से पहले विचार करें ताकि भीड़ न बढ़े। सरकार कि मंसा है कि सभी का मुफ्त मे इलाज हो और लोग स्वस्थ्य रहे।  हर सरकारी हॉस्पिटलो मे जीवन रक्षक सभी प्रकार कि दवाये उपलब्ध हैं। इसके बावजूद सरकारी डॉक्टर प्राइवेट दुकानों के लिए पर्ची लिख रहे हैं। जिसको रोकने के लिए सी एम ओ द्वारा उठाये गए कदम मे जिलाधिकारी महोदय से भी अपेछा कि गयी है। साथ ही डी आई को पत्र लिख कर यह पूछा गया है कि कितनी दवा सरकारी डॉक्टर द्वारा सरकारी हॉस्पिटलो के बाहर खुली दुकानों से बिक रही हैं और कितने प्रा...

बलिया जिले अवैध मादक पदार्थो के भट्ठीयो के विरुद्ध पुलिस का बड़ा अभियान

चित्र
  बलिया जिले अवैध मादक पदार्थो  के भट्ठीयो के विरुद्ध पुलिस का बड़ा अभियान रिपोर्ट:-आलम खान बलिया। बिहार से सटे मनियर दीयर मे अबैध तरीके बना रहे शराब कि भट्ठी पर मनियर पुलिस कि हुई बड़ी कार्यवाही। पुलिस ने भट्ठीयो को नष्ट करने के साथ लहन को भी नष्ट किया और 500 लीटर अपमीश्रित शराब के साथ दो तस्कर को भी धर दबोचा। Like&subscribe  दिनांक  06.09.24 को थाना मनियर के SO रत्नेश कुमार मय फोर्स को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि घाघरा नदी के उस पार दियरा में कुछ लोग काफी संख्या में एकत्र होकर भट्ठी पर बड़ी मात्रा मे नाजायज देशी शराब बना रहे है, शराब बिहार ले जाने हेतु आस पास नदी मे नाव से शराब ले जाने हेतु अपने-अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं । उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष मनियर मय फोर्स व मय मुखबिर के घाघरा नदी के उस पार दियरा में जैसे ही नाव से उतरे की काफी संख्या में अलग अलग भट्ठियों पर लोहे के ड्रम में नाजायज देशी शराब बनाते दिखायी दिये, पुलिस को नजदीक आता देखकर नाजायज शराब बनाने में लिप्त लोग मौके से भागने लगे जिन्हें काफी दूर तक दौड़कर पकड़ने का प्रयास किया गया किन्तु पकड़ में ...