संदेश

दिसंबर 2, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*SOG/सर्विलांस टीम बलिया व थाना सिकन्दरपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक ट्रक व XUV कार में अवैध शराब के साथ 09 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।*

चित्र
 *प्रेस नोट जनपद बलिया* *दिनाँक- 02.12.2024* *कब्जे से विभिन्न ब्राण्ड के अंग्रेजी शराब बोतल 192 अदद व पाउच आफिसर च्वाइस ब्राण्ड 768 अदद कुल 282 लीटर व एक अदद ट्रक संख्या यू0पी75एम 4043 व एक अदद कार XUV नम्बर BR 01 BP 6134 बरामद ।* *XUV पर कूट रचित नं0 प्लेट का प्रयोग करते थे, शराब तस्कर ।* *सिकन्दरपुर के बिच्छीबोझ मोड़ के पास से की गयी गिरफ्तारी ।* *श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री विक्रान्त वीर* के कुशल निर्देशन मे अवैध शराब की बिक्री/निष्कर्षण व अन्य मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर महोदय के कुशल नेतृत्व में SOG/सर्विलांस टीम व थाना सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता। *घटना का संक्षिप्त विवरण-*                                   उल्लेखनीय है कि दिनांक 02.12.2024 को *सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव बलिया मय टीम व SOG प्रभारी निरीक्षक श्री संजय सिंह* मय टीम व थाना सिकन्दरपुर पुलिस...

जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज तहसील सदर का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया।

चित्र
              बलिया ।    जिलाधिकारी ने तहसीलदार न्यायालय के निरीक्षण के दौरान पोर्टल से 10 सबसे पुराने वादों को निकलवाकर निस्तारण की स्थिति की जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने धारा-34 के सबसे पुराने वाद की फाइल का अवलोकन करते हुए तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम समाज भूमि पर अवैध कब्जे का वाद लंबित पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही कर निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने तहसीलदार को पुराने वादों की फाइलों को नियमित अवलोकन कर वादों के निस्तारण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नामांतरण वादों के निस्तारण में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार द्वारा नवंबर माह में वादों के निस्तारण में दिए गए आदेश की पत्रावली का अवलोकन किया। उन्होंने रजिस्ट्रार कार्यालय से आए बैनामों को दर्ज करने वाले रजिस्टर का अवलोकन तथा दाखिल दफ्तर पत्रावलियों की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अभिलेखों का रखरखाव व्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित करने के भी निर्देश ...

भारतेंदु कला मंच ददरी मेला में आये मशहूर कौव्वाल अल्ताफ रजा को मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित ।

चित्र
  बलिया ।जनपद के ऐतिहासिक ददरी मेला के भारतेंदु कला मंच पर आए  मशहूर कौव्वाल  अल्ताफ रजा को मोमेंटो देकर मुख्य रजश्व अधिकारी त्रिभुवन ने किया सम्मानित । मंच पर आये मशहूर कौव्वाल अल्ताफ रजा ने कौव्वाली प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबुर किया पर श्रोताओ की कमी कही न कही उन्हें भी चुभती रही । एक जमाना था जब अल्ताफ के गाये कौव्वाली को सुनने के लिए लोग टेप रिकॉर्डर के इर्द गिर्द घूमते नजर आते थे लेकिन आज उन्हें सामने से सुनने वालों की कमी देखी गयी । वैसे सोशल मीडिया के जमाने मे सर्द रात में कौवाली का मजा लेने से दूरी बना कर जनता ने इसारो इसारो में  बोली "तुम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे  सुबह पहली गाड़ी से घर को लौट जाओगे "।