*SOG/सर्विलांस टीम बलिया व थाना सिकन्दरपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक ट्रक व XUV कार में अवैध शराब के साथ 09 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।*

*प्रेस नोट जनपद बलिया* *दिनाँक- 02.12.2024* *कब्जे से विभिन्न ब्राण्ड के अंग्रेजी शराब बोतल 192 अदद व पाउच आफिसर च्वाइस ब्राण्ड 768 अदद कुल 282 लीटर व एक अदद ट्रक संख्या यू0पी75एम 4043 व एक अदद कार XUV नम्बर BR 01 BP 6134 बरामद ।* *XUV पर कूट रचित नं0 प्लेट का प्रयोग करते थे, शराब तस्कर ।* *सिकन्दरपुर के बिच्छीबोझ मोड़ के पास से की गयी गिरफ्तारी ।* *श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री विक्रान्त वीर* के कुशल निर्देशन मे अवैध शराब की बिक्री/निष्कर्षण व अन्य मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर महोदय के कुशल नेतृत्व में SOG/सर्विलांस टीम व थाना सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता। *घटना का संक्षिप्त विवरण-* उल्लेखनीय है कि दिनांक 02.12.2024 को *सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव बलिया मय टीम व SOG प्रभारी निरीक्षक श्री संजय सिंह* मय टीम व थाना सिकन्दरपुर पुलिस...