संदेश

अप्रैल 20, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बलिया में जिला स्तरीय लेखपाल संघ का चुनाव संपन्न

चित्र
  रिपोर्टर:-आलम खान बलिया कलेक्ट्रेट के गंगा बहुउद्देशीय सभागार में रविवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का द्विवार्षिक चुनाव हुआ।  निर्भय नारायण सिंह 307 वोटों के साथ जिलाध्यक्ष चुने गए। उनके प्रतिद्वंदी चंद्रदीप यादव को 94 वोट मिले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अंकिता पांडेय को 314 मत प्राप्त हुए। उनके प्रतिद्वंदी आलोक पांडेय को 87 वोट मिले। मंत्री पद के लिए हुए मुकाबले में मुन्ना राम को 230 मत मिले। उनके प्रतिद्वंदी धीरज वर्मा को 174 वोट मिले। कई अन्य पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ।  मनीष वर्मा कनिष्ठ उपाध्यक्ष बने। पवन कुमार पांडेय जिला उपमंत्री चुने गए। ओमप्रकाश धुसिया जिला कोषाध्यक्ष और कृष्ण कुमार गुप्ता जिला लेखा परीक्षक बने। देर शाम तक चली मतगणना के बाद विजयी उम्मीदवारों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों के कुशल निर्वहन का वादा किया। चुनाव की देखरेख आजमगढ़ पूर्वी जोन के खंड मंत्री ने की।

सिकन्दरपुर नगर पंचायत में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए

चित्र
रिपोर्टर:-आलम खान सिकंदरपुर ,बलिया। नगर पंचायत में अतिक्रमण फैले होने की शिकायत लगातार डीएम को मिल रही थी। डीएम ने शिकायत को संज्ञान में लेकर नगर पंचायत सिकंदरपुर टीम के साथ हटवाने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर मंगलवार को एसडीएम को अतिक्रमण हटाने के लिए भेजा। एसडीएम सुनील कुमार ने अधिशासी अधिकारी मनोज पाण्डेय के साथ जल्पा स्थान बाजार मार्ग तथा बस स्टैंड समेत अन्य स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान तथा जो अवैध रूप से बैनर पोस्टर बैनर लगाए गए थे उनको हटाया गया। एसडीएम ने बताया कि लगभग 50 से अधिक दुकानदारों द्वारा फैलाए गए अतिक्रमण को हटवाया गया तथा बैनर पोस्टर को भी हटवाया गया। अधिक अतिक्रमण फैलाने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है कि वह सड़क पर से अपना सामान हटा लें। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण हटवाया गया है। पुनः दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने पर जुर्माना के साथ अन्य नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि अभियान चलता रहेगा। इस मौके पर तहसीलदार प्रवीण सिंह ,नायब तहसीलदार राजेश भारती ,तथा सिकंदरपुर चौकी प्रभारी  मौजूद रहे।