संदेश

सितंबर 2, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिलाधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण मे खुली पोल कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय,हथौज तथा कंपोजिट विद्यालय,हथौज का।

चित्र
  जिलाधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण मे खुली पोल कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय,हथौज तथा कंपोजिट विद्यालय,हथौज का। रिपोर्टर:-आलम खान बलिया। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, हथौज का एवं कंपोजिट विद्यालय हथौज का आकस्मिक निरीक्षण किया।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निरीक्षण के दौरान दोनों विद्यालयों के खुले पोल। शिक्षा से लेकर व्यवस्था को सुधारने के दिए निर्देश।               जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वार्डन शैल कुमारी से छात्राओं की संख्या व पुस्तकों का वितरण आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया, जिसमें 03 शिक्षिकाए अनुपस्थित पाई गई। वार्डेन ने बताया कि अकाउंटेंट विगत कई दिनों से अनुपस्थित चल रहे हैं। निरीक्षण के दौरान छात्राएं भोजन कर रहीं थी,जिसमें पाया गया कि भोजन मीनू के अनुसार नहीं बनाया गया था, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए वार्डन को मीनू के अनुसार भोजन बनवाने के निर्देश दिए।             जिलाधिकारी ने कक्षा 8 की छा...

बलिया जिले के किशोर चेतन गांव के वायु सेना जवान की दुर्घटना में हुई मौत

चित्र
बलिया जिले के किशोर चेतन गांव के  वायु  सेना जवान की दुर्घटना में हुई मौत रिपोर्टर:-आलम खान  क्षेत्र के चेतन किशोर निवासी वायु सेना में तैनात जवान( सार्जेंट) की जैसलमेर राजस्थान के एयर फोर्स स्टेशन में बाइक और ट्रक की भिड़ंत में मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न शुक्रवार को सार्जेंट सुमित कुमार राय पुत्र ताराचंद राय उम्र 33वर्ष निवासी चेतन किशोर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर एयर फोर्स स्टेशन से बाहर निकल रहे थे ,तभी तेज रफ्तार से आ रही एयर फोर्स की ट्रक ने सुमित को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी घटना स्थल पर मौत हो गयी। सुमित अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ कर चले गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। तत्पश्चात अंतिम संस्कार हेतु उन्हें पैतृक गांव चेतन किशोर लाय गया।दिन रविवार को जब एयर फोर्स जवान का शव गांव आया तो परिवार सहित ग्राम व क्षेत्र वासियों की भीड़ उम्र पड़ी। गोरखपुर से आये एयर फोर्स के जवानों ने  राजकीय सम्मान से  सलामी वअंतिम विदाई दी , पूरा गांव गमगीन रहा। कठौड़ा के घाघरा नदी के तट पर  अंतिम संस्कार किया गया । पूर्व विधाय...

नरही पुलिस को मिली एक और सफलता ई-रिक्शा से तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे 51.1 ली0 अवैध शराब के साथ एक को पकड़ा।

चित्र
  नरही  पुलिस को मिली एक और सफलता ई-रिक्शा से तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे 51.1 ली0 अवैध शराब के साथ एक को पकड़ा। रिपोर्टर:-आलम खान बलिया।पुलिस अधीक्षक बलिया म विक्रांत वीर के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री व निष्कर्षण पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज नरही पुलिस ने ई रिक्शा से 51.1लीटर शराब कि तस्करी करने वाले तस्कर को पकड़नें मे मिली कामयाबी।  आज दिनांक 01.09.2024 को थाना नरही के चौकी प्रभारी कोरण्टाडीह उ0नि0 अखिलेश कुमार सिंह मय हमराह के साथ चेकिंग संदिग्ध/वाहन की देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीर खास से मिली सूचना कि एक व्यक्ति एक ई-रिक्शा से दुलारपुर एकौनी देशी शराब की दुकान से काफी मात्रा में शराब लेकर तस्करी के लिए बिहार में ले जा रहा है । मूखबीर खास की सूचना पर विश्वास कर उक्त स्थान पर पर पहुँच कर 1 अभियुक्त सुनील यादव पुत्र बालेश्वर यादव निवासी सोहनीपट्टी थाना नगर जिला बक्सर बिहार उम्र 20 वर्ष को पुलिस हिरासत में लिया गया, हिरासत में लिये गये अभियुक्त के कब्जे से ई-रिक्शा नं0- BR 44 EK 0741 की तलाशी लेने पर पर लदे 180 ml के 135 प...

जनपद बलिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया गया विशेष वाहन सघन चेकिंग अभियान, 01 वाहन की सीज179 वाहनों का हुआ ई-चालान ।

  जनपद बलिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया गया विशेष वाहन सघन चेकिंग अभियान, 01 वाहन की सीज179 वाहनों का हुआ ई-चालान । रिपोर्टर:-आलम खान बलिया।मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में लागू अपराध मुक्त नीति के आलोक में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में आज दिनांकः 01.09.2024 को समय 12.00 बजे से 14.00 बजे तक जनपद में विशेष रूप से चोरी वाहन/अवैध शराब/ मादक पदार्थ आदि की विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें जनपद के सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाने के सीमावर्ती थानो, जनपदों एवं राज्य के बार्डर के स्थानों को चिन्हित कर आने-जाने वाले कुल 1279 वाहनों व संदिग्ध व्यक्ति की सघन चेकिंग की गयी, चेकिंग के दौरान सभी थानों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर कुल 179 वाहनों का चालान किया गया । चेकिंग के दौरान ही थाना हल्दी पुलिस द्वारा 01 अदद बुलेट पर एमवी एक्ट की कार्यवाही करते हुए सीज किया गया । एक नज़र मे किस थाना क्षेत्र मे कितने वाहन क...