संदेश

नवंबर 7, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उपजिलाधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा

चित्र
  सिकंदरपुर,बलिया।छठ पूजा पर व्यवस्था का जायजा उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार तथा अधिशासी अधिकारी मनोज पाण्डेय ने गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्न घाटों का भ्रमण करके लिया। उन्होंने चतुर्भुज नाथ मंदिर स्थित घाट, किला के पोखर स्थित घाट, रहिलापाली स्थित घाट, लीलकर स्थित घाट, बडढ़ा घाट सहित अन्य घाटों पर छठ पूजा के दृष्टिगत की गयी तैयारियों यथा घाटों की साफ़-सफाई, सुरक्षा एवं प्रकाश की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, घाट पर जाने वाले रास्तों की स्थिति आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किए कि घाटों पर साफ-सफाई, पेयजल सहित मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराएं। वही छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों से तैयारी के बाबत जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान जितेश वर्मा, अभिषेक सोनी, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी ने बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय का किया निरीक्षण

चित्र
निरीक्षण में कुल 18 व्याख्याता/कर्मी पाए गए अनुपस्थित  अनुपस्थित व्याख्याता/ कर्मियों का वेतन रोकने के निर्देश            बलिया ।  जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर श्री रवि कुमार ने आज समय 01.24 बजे बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय,दादर आश्रम, सिकंदरपुर में कार्यरत व्याख्याताओं एवं अन्य स्नातकोत्तर कर्मियों की उपस्थिति की जांच की।          उप जिलाधिकारी के निरीक्षण में स्थायी प्रोफेसर: डॉ. अशोक कुमार, श्री धर्मेंद्रनाथ पाण्डेय, डॉ. कृष्ण कुमार सिंह, श्री मंजीत कुमार, श्री दिलीप कुमार, डॉ. चंद्र प्रकाश, श्री ज्ञान प्रकाश, श्री रघुनाथ शरण सिंह, श्री अवनीश चन्द्र सोनकर, श्री अशोक कुमार सिंह उपस्थित रहे तथा श्री उमाकान्त, श्री राजेश कुमार, श्री विनीत तिवारी, श्री सचितानन्द मिश्र, श्री अनिल कुमार, श्री अम्बरीश कुमार सिंह, श्री किशन सिंह, श्री विशाल कुमार अनुपस्थित रहे।  स्थाई कर्मचारीः-निरीक्षण के समय श्री सत्यनरायण यादव, श्री हरेन्द्रनाथ चौधरी व श्री मुन्ना शर्मा उपस्थित थे तथा श्री राजू रावत अनुपस्थित थे।...