संदेश

मार्च 18, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सिकन्दरपुर(बलिया) नाला निर्माण में धांधली देख जुट गई जनता, मानक से होगा काम

चित्र
  सिकन्दरपुर (बलिया)। 18 मार्च।  (डी एन एन)। आदर्श नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 अंतर्गत बालूपुर रोड में चल रहें नाला निर्माण कार्य में कथित तौर पर घोर धांधली व मानकों के विपरित हो रहें कार्य को लेकर स्थानीय लोगों के विरोध के बाद ‌स्थानीय नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया। जिसकी सूचना पर ठेकेदार सहित नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिये कि मानक के अनुसार ही कार्य कराया जाएगा।  अधिशासी अधिकारी मनोज पाण्डेय ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद मौके का मुआयना कर ठेकेदार को मानक के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया हैं। वहीं भाजपा नेता डॉ उमेश चंद, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जयसवाल व अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार पाण्डेय ने भी मौके पर चल रहे नाला कार्य का विस्तृत निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताते चलें कि लगभग एक महीने से वार्ड नंबर पांच के बालूपुर मार्ग पर नाले निर्माण का हो रहा है। नाला निर्माण के कार्य में उधर के वाशिंदों का आरोप है कि मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है, जिसको लेकर कई बार उन्ह...

बलिया में मेडिकल कॉलेज हेतु पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किया धन्यवाद

चित्र
 मुख्यमंत्री से मिले पूर्व मंत्री राजधारी, खरीद दरौली  पक्का पुल के लिए धन स्वीकृत का निवेदन निरंकुश हो गए हैं बलिया जनपद में तहसीलों के अधिकारी, जनहित का नहीं रखते ध्यान। मुख्यमंत्री से कार्रवाई का आग्रह सिकंदरपुर (बलिया)। 18 मार्च । (डी एन एन)। भारतीय जनता पार्टी के सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने मंगलवार को लखनऊ में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बलिया में मेडिकल कॉलेज देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।  इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि खरीद और दरौली के मध्य सरयू नदी पर बनने वाला पक्का पुल धनाभाव के कारण रुका हुआ है, जिससे कि दोनों प्रांतों के बीच व्यापारिक अवसरों में जहां रुकावट पैदा हो रही है, वहीं अन्य गतिविधियां भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने मांग किया कि धन स्वीकृत कराकर यथाशीघ्र पक्का पुल का निर्माण कराया जाए। वहीं उन्होंने जिले में तहसीलों के अधिकारियों द्वारा निरंकुशता तथा जनहित के कार्य न करने की शिकायत दर्ज कराया तथा मांग किया की तहसीलों में अधिकारियों ...

रेवती हाल्ट स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिलवाने हेतु सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने संसद में उठाई आवाज

चित्र
  रिपोर्टर:आलम खान बलिया। 18 मार्च। (डी एन एन) बलिया जनपद के रेवती हाल्ट स्टेशन को पहले की तरह पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिए जाने की पुरजोर मांग करते हुए सलेमपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद रमाशंकर राजभर ने केंद्र सरकार को अपनी पगड़ी का वास्ता दे दिया।  मौजूदा संसद सत्र के दौरान सोमवार को लाल रंग की पगड़ी पहनकर संसद पहुंचे सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा कि मंत्री जी और छोटे मंत्री जी पगड़ी का बड़ा महत्व है। इस किसान के बेटे की पगड़ी का सम्मान कर दीजिए। हाथ जोड़कर विनती करता हूं रेवती रेलवे स्टेशन को बहाल कर दीजिए, और मौर्या एक्सप्रेस का ठहराव कर दीजिए। सांसद ने कहा कि बजट क्रम में रेलवे को गति देने के लिए चर्चा कर रहे हैं, लेकिन चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष। संसद का आधा से अधिक समय ट्रेनों के ठहराव पर चर्चा करने में व्यतीत हो गया। कोरोना से पहले यही सरकार थी, कोरोना के बाद भी यही सरकार है और कोरोना में भी यही सरकार थी। तो जब उस समय ट्रेनों का ठहराव किया गया। मंत्री जी एक कलम से सदन को कह देते कि कोरोना से पहले जो ट्रेनों का ठहराव था। उसको हम अब भी करेंगे। दोनों तरफ के सांसद करतल ध्वनि से ...

जल निगम अधिशासी अभियंता को डीएम की चेतावनी सड़क किनारे रखे पाइप से हादसा होने पर होगी प्राथमिकी

चित्र
  रिपोर्टर:-आलम खान बलिया। 17 मार्च। (डी एन एन)। जल निगम के अधिशासी अभियंता को चेतावनी देते हुए बलिया के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार कहा है कि पेयजल योजनाओं में इस्तेमाल होने वाले पाइप को सड़क किनारे रखा गया है। अगर इन पाइप के कारण सड़क हादसे होंगे तो विभागीय अधिकारियो पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। जिलाधिकारी आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर रहे थे।  जिलाधिकारी ने जल निगम जल जीवन मिशन के अधिशासी अभियंता से कहा कि विभिन्न स्थानों पर सड़कों के किनारे पाइप रखे गए हैं। इन पाइपों को शीघ्र हटवाया जाए। अगर इन पाइपों के कारण कोई दुर्घटना होती है तो संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने फैमिली आईडी, जल-जीवन मिशन, मध्याह्न भोजन, विद्यार्थियों की उपस्थिति, पर्यटन के कार्य, आवास तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि में ग्रेड सी, डी, या ई प्राप्त होने पर नाराजगी प्रकट की। संबंधित अधिकारियों को ए-प्लस ग्रेड लाने के निर्देश दिए। फैमिली ...