संदेश

सितंबर 30, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

AHT थाना जनपद बलिया द्वारा "बाल श्रम उन्मूलन, अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी व नशा मुक्ति" जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

चित्र
  AHT थाना जनपद बलिया द्वारा "बाल श्रम उन्मूलन, अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी व नशा मुक्ति" जन जागरूकता अभियान चलाया गया। रिपोर्टर:-आलम खान बलिया ।आज दिनांक 30.09.2024  को पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया  श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में बाल श्रम उन्मूलन, अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी व नशा मुक्ति जनजागरुकता अभियान के क्रम में श्रीमान् प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के निकट पर्यवेक्षण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार यादव थाना AHT बलिया के कुशल नेतृत्व में आरक्षी सन्तोष कुमार सरोज व आरक्षी ऋषभ मिश्र व श्रम विभाग व चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली व सुखपुरा क्षेत्र में भिन्न-भिन्न स्थानों से कुल 09 बच्चों को उनके कार्यस्थल से कार्यमुक्त कराया गया एवं नियोजकों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई तथा लोगों को एकत्रित करके मानव तस्करी, बालश्रम, बाल भिक्षावृति, बाल विवाह जैसी कुरीतियां और नशा मुक्ति के विषय में जागरूक किया गया ।

मेडिकल टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

चित्र
  मेडिकल टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण  रिपोर्टर:-आलम खान आवश्यक दवाओं,क्लोरीन व ब्लीचिंग पाउडर का किया गया वितरण         बलिया -- जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज जनपद-बलिया की संचारी रोग नियन्त्रण की मेडिकल टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर जरूरतमंदों एवं बाढ़ प्रभावित करीब 70 लोगों का स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण तथा आवश्यक दवाओं,क्लोरीन व ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया गया।                      प्रभावित क्षेत्रों में जनमानस को संक्रामक/संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया गया। संचारी टीम द्वारा कोटवॉ ब्लाक के बाढ़ प्रभावित गाँव- दुबे छपरा, पाण्डेयपुर, जगदेवा व टेंगरहीं और मुरली छपरा ब्लाक के चॉद दियर का भ्रमण किया गया एवं पीडितों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी गई।                         संचारी टीम के नोडल अधिकारी डॉ० अभिषेक मिश्रा के पर्यवेक्षण में मेडिकल टीम में जिला चिकित्...