संदेश

सितंबर 13, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस अधीक्षक छात्रा के साथ हुई वारदात पर हुए सख्त ।

चित्र
  पुलिस अधीक्षक छात्रा के साथ हुई वारदात पर हुए सख्त  रिपोर्टर:-आलम खान बलिया।दिनांक 12.09.2024 को दोपहर लगभग 03.00 बजे तीन अज्ञात लड़को द्वारा आनन्द बालिका इण्टर कालेज की कक्षा 11 की छात्रा को जगदरा टोला थाना पकड़ी के पास  मारा पीटा गया व नहर में डाल दिया गया । जिसकी सूचना थाना स्थानीय को प्राप्त हुई, तत्काल मौके पर पहुँचकर  पीड़िता को CHC अस्पातल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे बेहदर इलाज हेतु जिला अस्पताल बलिया में भर्ती कारया या जहां  इलाज चल रहा है । पीड़िता की स्थिति सामान्य है । परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है । क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर के नेतृत्व में 03 टीमों का गठन किया गया है । शीघ्र ही घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी ।

भाई भाई के लड़ाई मे झगड़ा छोड़ाने में महिला को चोट लगने से हुई मौत

चित्र
  भाई भाई के लड़ाई मे झगड़ा छोड़ाने में महिला को चोट लगने से हुई मौत  https://youtube.com/@ballianews12?si=MU42oTEIT3m8Zcak रिपोर्टर:-आलम खान बलिया। जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के राजपूत नेउरी मुहल्ले मे दो भाईयो मे हो रही लड़ाई को छोड़ाने गयी बड़ी भाभी को पत्थर से मारकर घायल करने का मामला प्रकाश मे आया।घायल महिला को परिजनों ने पहुंचाया जिला चिकित्सालय जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी और आगे कि कार्यवाही मे जुटी। वही परिजनों कि तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा लिखने कि बात बता रही पुलिस।

मतदेय स्थलों की सूची को अन्तिम रूप दिए जाने हेतु बैठक 17 सितम्बर को निर्धारित।

चित्र
मतदेय स्थलों की सूची को अन्तिम रूप दिए जाने हेतु बैठक 17 सितम्बर को निर्धारित। जिले के समस्त दिव्यांग पेंशनधारियों अपने बैंक खाते में NPCI अवश्य कराएं। बलिया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों का सम्भाजन अधिकतम 1500 मतदाताओं के आधार पर कराने के निदेश के अनुपालन में तैयार की गयी मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य प्रकाशन 11 सितम्बर को कराते हुये प्रकाशन की तिथि से एक सप्ताह अर्थात 15 सितंबर तक इस कार्यालय एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में उक्त सूची पर जन सामान्य/जन प्रतिनिधियों से सुझाव/आपत्ति प्राप्त करने के परिप्रेक्ष्य निरीक्षण हेतु उपलब्ध करायी गयी थी। आयोग के निर्देशानुसार उक्त आलेख्य प्रकाशन की अवधि में प्राप्त आपत्ति/सुझावों का निस्तारण आयोग के विद्यमान निर्देशों के अन्तर्गत करते हुये वर्तमान संसद सदस्यों, विधान सभा सदस्यों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित करके मतदेय स्थलों की सूची को आन्तिम रूप दिया जाना है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में  17 सितंबर को अपरान्ह 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की ग...

आगामी त्यौहार बारावफात व विश्कर्मा पूजा के मद्देनजर पुलिस चौकी में हुई पीस कमेटी की बैठक

चित्र
  आगामी त्यौहार बारावफात व विश्कर्मा पूजा के मद्देनजर पुलिस चौकी में हुई पीस कमेटी की बैठक  रिपोर्टर :-आलम खान सिकन्दरपुर(बलिया)बारावफात व विश्कर्मा पूजन के मद्देनजर पीस कमेटी सिकन्दरपुर की एक बैठक गुरुवार को स्थानीय पुलिस चौकी के प्रांगण में हुई।इस में पर्व के अवसर पर साफ सफाई,शांति व्यवस्था एवं उत्पन्न होने वाली अन्य समस्याओं के बारे चर्चा की गई।साथ ही पर्व को सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक को अपने सम्बोधन मे क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने कहा की बारावफात व विश्कर्मा पूजा के दिन प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी पर्व पर चिन्हित जगहों एवं उनके आस-पास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया जाएगा।  थाना प्रभारी सिकन्दरपुर विकास चन्द पाण्डेय ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि त्योहारों को मिलजुल कर शांतिपूर्ण ढंग से मनाए।कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक दूसरे के त्योहारों में शरीक होकर उत्साह पूर्वक मनाएं जिससे आपसी मेल जोल बढे़ व नगर में एकता की मिसाल कायम हो।उन्होंने कहा कि उस दिन शराब पीकर हुड़दंग करने वालो को कतई बख्...

पाक्सो एक्ट के संबंध मे दर्ज मुकदमे मे 25 वर्ष कि सश्रम कारा वास कि सजा और 26000 जुर्माना।

चित्र
 पाक्सो एक्ट के संबंध मे दर्ज मुकदमे मे 25 वर्ष कि सश्रम कारा वास कि सजा और 26000 जुर्माना। जानिए क्या है POSCO एक्ट यौन अपराधों से बच्चों को संरक्षण के लिये बना है पॉक्सो अधिनियम यौन अपराधों से बच्चों को संरक्षण देने के उद्देश्य से पॉक्सो प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्राम सेक्सुअल अफेंसेस एक्ट (POCSO) अधिनियम बनाया गया है। इस अधिनियम को महिला और बाल विकास मंत्रालय ने वर्ष 2012 में  पॉक्सो एक्ट-2012  के नाम से बनाया है। इस कानून के अर्न्तगत नाबालिग बच्चों के प्रति यौन उत्पीडन, यौन शोषण और पोर्नोग्राफी जैसे यौन अपराध और छेड-छाड के मामलों में कार्रवाई की जाती है। इस कानून के तहत अलग-अलग अपराध के लिए अलग-अलग सजा निर्धारित है। यह अधिनियम पूरे भारत में लागू है। पॉक्सो कानून के तहत सभी अपराधों की सुनवाई एक विशेष न्यायालय द्वारा कैमरे के सामने बच्चों के माता-पिता या जिन लोगों पर बच्चा भरोसा करता है, उनकी उपस्थित में होती है। वर्ष 2012 में पॉक्सो कानून के लागू होने के बाद वर्ष 2020 में पॉक्सो अधिनियम में कई अन्य संशोधन के साथ ऐसे अपराधों में मृत्युदंड की सजा का प्रावधान किया गया है। प...

बलिया के रेलयात्रियों के लिए विशेष खबर

चित्र
  बलिया के रेलयात्रियों के लिए विशेष खबर बलिया के रेलयात्रियों के लिए अच्छी ख़बर हैं। रेलवे ने आनन्द विहार टर्मिनस सीतामढ़ी आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी के संचालन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक़, 04022/04021 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस आनन्द विहार से 01 से 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार, सीतामढ़ी से 02 से 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को 09 फेरे चलाए जाएंगे। पूर्व से चलायी जा रही 04022 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 11.40 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 12.35 बजे, मुरादाबाद से 15.40 बजे, बरेली से 17.02 बजे, शाहजहांपुर 18.34 बजे से चलेगी। इसके अलावा लखनऊ से 23.20 बजे, दूसरे दिन रायबरेली से 01.05 बजे, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ से 03.05 बजे, वाराणसी से 06.40 बजे, औंड़िहार से 07.22 बजे, गाजीपुर सिटी से 08.10 बजे, बलिया से 09.15 बजे, सुरेमनपुर से 9.50 बजे, छपरा से 10.50 बजे, सोनपुर से 12.00 बजे, हाजीपुर से 12.15 बजे तथा मुजफ्फरपुर से...

अटल आवासीय विद्यालय' के माध्यम से प्रदेश के निराश्रित एवं श्रमिकों के बच्चों को उच्च गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।

चित्र
  ' अटल आवासीय विद्यालय' के माध्यम से प्रदेश के निराश्रित एवं श्रमिकों के बच्चों को उच्च गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। रिपोर्टर:-आलम खान 18 मंडल मुख्यालयों में संचालित इन विद्यालयों में बच्चों के लिए छात्रावास, खेल का मैदान, लाइब्रेरी, मेस, लैब आदि की बेहतरीन व्यवस्था की गई है। #UPCM श्री @myogiadityanath जी आज 12 सितंबर, 2024 को समस्त 'अटल आवासीय विद्यालयों' में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 का शुभारंभ करेंगे। योजना का विवरण अटल आवासीय विद्यालय योजना उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई है। योजना के माध्यम से राज्य में नये आवासीय स्कूल संचालित किये जायेंगे।  उत्तर प्रदेश अटल आवासीय विद्यालय योजना के माध्यम से श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जो जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा छात्राओं को प्रदान की जाती हैं।    लाभ इस योजना से राज्य के सभी अनाथ और मजदूरों के बच्चों को लाभ मिलेगा।  योजना का लाभ केवल पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को ही दिया जायेगा।  इस योजना पर सरकार करीब 58 करोड़ रुप...

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण मकान गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया

पत्र सूचना शाखा (मुख्यमंत्री सूचना परिसर) सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण मकान  गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया  दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को 04-04 लाख रु0 की  अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए अतिवृष्टि से प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों को  पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य आर्थिक सहायता अविलम्ब प्रदान की जाए जलभराव की स्थिति में प्रभावित इलाकों में  प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था करायी जाए लखनऊ: 12 सितम्बर, 2024 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण मकान गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये की अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।  मुख्यमंत्री जी ने अतिवृष्टि से प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने ...

ज़िला महिला अस्पताल में हुआ कन्या जन्मोत्स

चित्र
  ज़िला महिला अस्पताल में हुआ कन्या जन्मोत्सव बलिया: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत महिला कल्याण विभाग की ओर से कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम जिला महिला चिकित्सालय में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बालिकाओं के जन्म पर उनकी माँ को बेबी किट, बेबी कपड़ा, मिष्ठान, सम्मान-पत्र व फूल माला देकर सम्मानित किया। उन्होंने नवजात बच्चियों के माता-पिता से कहा कि यहाँ से जाने के बाद सुमंगला योजनांतर्गत आवेदन कर दें। सभी जनसेवा केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा सभी बच्चियों का नियमित टीकाकरण कराते रहें। इस दौरान जिलाधिकारी को अपने बीच देखकर धात्री माताएँ भी काफ़ी उत्साहित थीं। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा सुमिता सिन्हा, जिला प्रोबेशन अधिकारी मो.मुमताज़, सेन्टर मैनेजर वन स्टाप सेन्टर प्रिया सिंह  उपस्थित थीं। अन्य जानकारी हमारा मंत्र होना चाहिए: ‘बेटा बेटी एक समान ’ “आइए कन्या के जन्म का उत्सव मनाएं। हमें अपनी बेटियों पर बेटों की तरह ही गर्व होना चाहिए। मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि अपनी बेटी के जन्मोत्सव पर आप पांच पेड़ लगाएं।...

बलिया दुबहड़ पुलिस ने चाकू से गोदकर हत्या करने वाले तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

चित्र
बलिया दुबहड़ पुलिस ने चाकू से गोदकर हत्या करने वाले तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार  किया। अभियुक्तगण के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू को किया गया बरामद । बलिया।10सितम्बर कि साम को दुकान से तगादा पर निकले मृत्युंजय तिवारी को उनके गांव के ही तीन लोगों ने चाकू से गोद कर घायल कर दिया था जिसे हॉस्पिटल पहुंचने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही अभियुक्तों के निशान देही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू को भी बरामद करने मे कामयाबी पाई।   घटना का संक्षिप्त विवरण-              उल्लेखनीय है कि दिनांक 10.09.2024 को थाना दुबहड़ पर प्रार्थी मनोज तिवारी पुत्र स्व रामनरायण तिवारी निवासी हरिछपरा (ओझवलिया) द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया की मेरा लड़का मृत्युज्य तिवारी (छोटु तिवारी) पूजा जनरल स्टोर पर काम करता था और उनका तगादा व खाना ले कर जाता था दिनांक 10-9-2024 समय करीब 7 बजे शाम को रास्ते में कृपा तिवारी के टूबल के पास रोक कर के खेत में...