सिकन्दरपुर(बलिया) नाला निर्माण में धांधली देख जुट गई जनता, मानक से होगा काम

 



सिकन्दरपुर (बलिया)। 18 मार्च।  (डी एन एन)। आदर्श नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 अंतर्गत बालूपुर रोड में चल रहें नाला निर्माण कार्य में कथित तौर पर घोर धांधली व मानकों के विपरित हो रहें कार्य को लेकर स्थानीय लोगों के विरोध के बाद ‌स्थानीय नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया। जिसकी सूचना पर ठेकेदार सहित नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिये कि मानक के अनुसार ही कार्य कराया जाएगा। 



अधिशासी अधिकारी मनोज पाण्डेय ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद मौके का मुआयना कर ठेकेदार को मानक के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया हैं। वहीं भाजपा नेता डॉ उमेश चंद, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जयसवाल व अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार पाण्डेय ने भी मौके पर चल रहे नाला कार्य का विस्तृत निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताते चलें कि लगभग एक महीने से वार्ड नंबर पांच के बालूपुर मार्ग पर नाले निर्माण का हो रहा है। नाला निर्माण के कार्य में उधर के वाशिंदों का आरोप है कि मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है, जिसको लेकर कई बार उन्होंने विरोध भी दर्ज कराया है।

इस संबंध में चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जायसवाल ने बताया कि आम लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित कर उन्हें आश्वस्त किया गया हैं कि नाले का कार्य सरकार द्वारा तय मानकों के अनुसार ही होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*