Copy disable

BREAKING NEWS

बलिया में मेडिकल कॉलेज हेतु पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किया धन्यवाद




 मुख्यमंत्री से मिले पूर्व मंत्री राजधारी, खरीद दरौली 

पक्का पुल के लिए धन स्वीकृत का निवेदन



निरंकुश हो गए हैं बलिया जनपद में तहसीलों के अधिकारी, जनहित का नहीं रखते ध्यान। मुख्यमंत्री से कार्रवाई का आग्रह


सिकंदरपुर (बलिया)। 18 मार्च । (डी एन एन)। भारतीय जनता पार्टी के सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने मंगलवार को लखनऊ में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बलिया में मेडिकल कॉलेज देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि खरीद और दरौली के मध्य सरयू नदी पर बनने वाला पक्का पुल धनाभाव के कारण रुका हुआ है, जिससे कि दोनों प्रांतों के बीच व्यापारिक अवसरों में जहां रुकावट पैदा हो रही है, वहीं अन्य गतिविधियां भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने मांग किया कि धन स्वीकृत कराकर यथाशीघ्र पक्का पुल का निर्माण कराया जाए। वहीं उन्होंने जिले में तहसीलों के अधिकारियों द्वारा निरंकुशता तथा जनहित के कार्य न करने की शिकायत दर्ज कराया तथा मांग किया की तहसीलों में अधिकारियों द्वारा आ रही जन समस्याओं को सुनकर तत्काल उसका गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कराया जाए, जिससे कि लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया की सारी समस्याओं का हल यथा शीघ्र करा दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने