रेवती हाल्ट स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिलवाने हेतु सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने संसद में उठाई आवाज
रिपोर्टर:आलम खान
बलिया। 18 मार्च। (डी एन एन) बलिया जनपद के रेवती हाल्ट स्टेशन को पहले की तरह पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिए जाने की पुरजोर मांग करते हुए सलेमपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद रमाशंकर राजभर ने केंद्र सरकार को अपनी पगड़ी का वास्ता दे दिया।
मौजूदा संसद सत्र के दौरान सोमवार को लाल रंग की पगड़ी पहनकर संसद पहुंचे सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा कि मंत्री जी और छोटे मंत्री जी पगड़ी का बड़ा महत्व है। इस किसान के बेटे की पगड़ी का सम्मान कर दीजिए। हाथ जोड़कर विनती करता हूं रेवती रेलवे स्टेशन को बहाल कर दीजिए, और मौर्या एक्सप्रेस का ठहराव कर दीजिए। सांसद ने कहा कि बजट क्रम में रेलवे को गति देने के लिए चर्चा कर रहे हैं, लेकिन चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष। संसद का आधा से अधिक समय ट्रेनों के ठहराव पर चर्चा करने में व्यतीत हो गया। कोरोना से पहले यही सरकार थी, कोरोना के बाद भी यही सरकार है और कोरोना में भी यही सरकार थी। तो जब उस समय ट्रेनों का ठहराव किया गया। मंत्री जी एक कलम से सदन को कह देते कि कोरोना से पहले जो ट्रेनों का ठहराव था। उसको हम अब भी करेंगे। दोनों तरफ के सांसद करतल ध्वनि से आपका स्वागत करते।
सांसद ने कहा कि हमारे संसदीय क्षेत्र में ऐतिहासिक रेवती रेलवे स्टेशन को हाल्ट स्टेशन बना दिया गया। एक हजार जनता वहां पर धरना-प्रदर्शन छः महीना तक किया। मैं वहां जाकर हाथ जोड़ करके अनशन को तोड़वाया। मैं मंत्री से मिला, जीएम से मिला, डीआरएम से भी मिला, लेकिन आज तक उसमें कुछ नहीं किया गया। जबकि इसे केवल स्टेशन का दर्जा प्राप्त कर देना है। सांसद ने बेल्थरा रोड स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव सहित विभिन्न समस्याओं के बारे में सदन में अपनी बात रखा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें