जल निगम अधिशासी अभियंता को डीएम की चेतावनी सड़क किनारे रखे पाइप से हादसा होने पर होगी प्राथमिकी

 


रिपोर्टर:-आलम खान

बलिया। 17 मार्च। (डी एन एन)।

जल निगम के अधिशासी अभियंता को चेतावनी देते हुए बलिया के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार कहा है कि पेयजल योजनाओं में इस्तेमाल होने वाले पाइप को सड़क किनारे रखा गया है। अगर इन पाइप के कारण सड़क हादसे होंगे तो विभागीय अधिकारियो पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। जिलाधिकारी आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर रहे थे। 

जिलाधिकारी ने जल निगम जल जीवन मिशन के अधिशासी अभियंता से कहा कि विभिन्न स्थानों पर सड़कों के किनारे पाइप रखे गए हैं। इन पाइपों को शीघ्र हटवाया जाए। अगर इन पाइपों के कारण कोई दुर्घटना होती है तो संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने फैमिली आईडी, जल-जीवन मिशन, मध्याह्न भोजन, विद्यार्थियों की उपस्थिति, पर्यटन के कार्य, आवास तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि में ग्रेड सी, डी, या ई प्राप्त होने पर नाराजगी प्रकट की। संबंधित अधिकारियों को ए-प्लस ग्रेड लाने के निर्देश दिए। फैमिली आईडी एवं फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कैंप लगाकर प्रगति लाई जाए। इसके साथ ही जनपद स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विशेष प्रयास कर विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की समीक्षा के दौरान विभिन्न बैंकों में ऋण आवेदन लंबित पाए जाने पर नाराज़गी प्रकट की। एलडीएम को इस योजना को गंभीरता से लेते हुए सभी ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन में लगे सभी शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि चिकित्सक समय से अस्पताल पहुंचे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.विजय यादव, जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश एवं जिला अर्थ व संख्या अधिकारी राजेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*