Copy disable

BREAKING NEWS

बलिया 46 ग्राम सभाओं में पंचायत भवन बनाने की कवायद तेज।



किसानों की सहमति पर जमीन खरीद प्रक्रिया शुरू ।


बलिया ।जनपद के 46 ग्राम सभाओं में भूमि के अभाव में पंचायत भवन न बनने की दशा में किसानों से  भूमि खरीद कर पंचायत भवन निर्माण कराने की दिशा में जिला पंचायतिराज अधिकारी श्रवण सिंह पहुँचे अपर जिलाधिकारी कार्यालय जहाँ बातचीत के दौरान चार गांवो के किसानों ने दी सहमति पत्र । 


जिसमे दरिया पुर ,परसिया ,नवका गांव और राम पुर के किसानों ने दी सहमति अब इन गांवों में पंचायत भवन बनाने के मार्ग हुए प्रसस्त ।जमीन की रजिस्ट्री होते ही कार्य हो जाएगा प्रारम्भ वही अवशेष 42 गांवो में सहमति बनाने के प्रयास जारी ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने