बलिया 46 ग्राम सभाओं में पंचायत भवन बनाने की कवायद तेज।



किसानों की सहमति पर जमीन खरीद प्रक्रिया शुरू ।


बलिया ।जनपद के 46 ग्राम सभाओं में भूमि के अभाव में पंचायत भवन न बनने की दशा में किसानों से  भूमि खरीद कर पंचायत भवन निर्माण कराने की दिशा में जिला पंचायतिराज अधिकारी श्रवण सिंह पहुँचे अपर जिलाधिकारी कार्यालय जहाँ बातचीत के दौरान चार गांवो के किसानों ने दी सहमति पत्र । 


जिसमे दरिया पुर ,परसिया ,नवका गांव और राम पुर के किसानों ने दी सहमति अब इन गांवों में पंचायत भवन बनाने के मार्ग हुए प्रसस्त ।जमीन की रजिस्ट्री होते ही कार्य हो जाएगा प्रारम्भ वही अवशेष 42 गांवो में सहमति बनाने के प्रयास जारी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*