बाल विकास परियोजना में ऑगनबाड़ी कार्यकर्ती के रिक्त पदों पर आवेदन
बाल विकास परियोजना-बेरूआरबरी एवं बैरिया में ऑगनबाड़ी कार्यकर्ती के रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी मूल अभिलेख सहित 4 मार्च को विकास भवन में उपस्थित होना करें सुनिश्चित
परियोजना सोहॉव के अभ्यर्थी 5 मार्च को मूल अभिलेख सहित विकास भवन में उपस्थित होना करें सुनिश्चित
बलिया । जनपद बलिया के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित 18 बाल विकास परियोजनाओं में ऑगनबाड़ी कार्यकर्ती के मानदेय पर आधारित रिक्त पदों पर चयन के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत कार्यालय के विज्ञप्ति के क्रम में चयन समिति द्वारा लिये गये निर्णयानुसार अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र में भरे गये सभी विवरणों का मिलान/सत्यापन मूल अभिलेखों से कराया जाना है।
यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री के0 एम0 पाण्डेय ने देते हुए बताया कि परियोजना बेरूआरबरी एवं बैरिया के अभ्यर्थी दिनांक 4 मार्च 2025 को पूर्वाहन 11 बजे विकास भवन सभागार, बलिया में अपने आवेदन-पत्र में भरे गये विवरण से सम्बन्धित समस्त मूल शैक्षणिक अभिलेख/प्रमाण-पत्र, अंक-पत्र, आधार कार्ड एवं यदि अभ्यर्थी द्वारा आरक्षण से सम्बन्धित दावा किया गया है तो आरक्षण से सम्बन्धित- निवास प्रमाण-पत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, विधवा से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र,
जाति प्रमाण-पत्र, तलाकशुदा/परित्यक्तता से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति एवं स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।।
इसी प्रकार परियोजना सोहॉव के अभ्यर्थी दिनांक 5 मार्च 2025 को पूर्वाह्न 11बजे विकास विकास भवन सभागार, बलिया में उपस्थित होना सुनिश्चित करें, जिन अभ्यर्थियों द्वारा मिलान/सत्यापन हेतु मूल अभिलेखों के साथ प्रतिभाग नहीं किया जाता है तो उनके अभ्यर्थन पर विचार नहीं किया जायेगा। इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे। इसके लिए अलग से किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें