🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

बलिया में आठ मार्च को आयोजित होने वाली है राष्ट्रीय लोक अदालत

 



समस्त न्यायिक अधिकारी गण को निर्देश : आठ मार्च को अपने न्यायालय में लम्बित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में करें निस्तारण


बलिया। 5 मार्च। (डी एन एन)

बलिया में आठ मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को व्यापक रूप से सफल बनाने हेतु विचार विमर्श करने एवं तैयारी को लेकर न्यायिक अधिकारी गण की एक महत्वपूर्ण बैठक दीवानी न्यायालय स्थित ए डी आर भवन में मंगलवार को संपन्न हुई।

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश पदेन अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया अमित पाल सिंह के आदेशानुसार हरीश कुमार अपर जनपद न्यायाधीश पदेन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया की अध्यक्षता में मंगलवार को ए डी आर भवन दीवानी न्यायालय, बलिया में जनपद न्यायालय बलिया के समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट की बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत आठ मार्च को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी। 

उक्त बैठक में आठ मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया। अपर जनपद न्यायाधीश सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया हरीश कुमार द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत आठ मार्च को अपने न्यायालय में लम्बित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करें, तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु चिन्हांकित किये गये वादों की सूची यथासम्भव शीघ्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया को प्रेषित करें। 

उक्त बैठक में सर्वश्री पराग यादव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती कविता कुमारी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, विराट मणि त्रिपाठी सिविल जज (सी.डि.) एफ.टी.सी., सुश्री प्रियंका यादव न्यायिक मजिस्ट्रेट-द्वितीय, सुश्री सुरभि सिंह सिविल जज (जू.डि.) एफ.टी.सी.उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने