सुभासपा विधायक हंसूराम ने अपने जन्म दिन के मौके पर बुधवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर सभी मीडियाकर्मियों का सम्मानित किया

 


बिल्थरारोड (बलिया)। 357 विधानसभा बेल्थरा रोड के सुभासपा विधायक हंसूराम ने अपने जन्म दिन के मौके पर बुधवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर सभी मीडियाकर्मियों का सम्मानित किया, और बेल्थरा रोड को जिला बनाने में मीडिया से भरपूर सहयोग की अपील की। कहा कि यह कार्य मेरी प्राथमिकता में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास के गति को बढ़ाने के लिए मैं बराबर प्रयत्नशील हूं। हालांकि विकास एक सशक्त प्रक्रिया है। उसे एक दिन में पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन यह प्रयास लगातार मेरे द्वारा किया जा रहा है। अपने विधायक निधि से यहां पिछले सत्र के विधायक निधि से लगभग 107 पुलियों का निर्माण किया है । पूरे क्षेत्र में 93 हाई मार्क्स लाइट लगवाया गया। इसी के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के सीमाओं पर 6 गेट बनवाएं एवं शमशान घाट, शंकर घाट तुर्तीपर में मुक्तिधाम पर यात्री शेड का निर्माण कराया व बाढ़ की समस्या से अस्थाई समाधान के लिए चैनपुर गुलौरा, सहिया व हल्दी रामपुर की एरिया काफी कटाव के मामले में संवेदनशील बनी रहती थी। उसके लिए मैं अथक प्रयास कर सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिन से मिलकर बीती वर्ष 2023-24 व2024-25 में 350 सौ करोड़ रुपए की स्वीकृत कराई जिसे वहां जो भी ठोकर क्षतिग्रस्त हुए थे उसका मरम्मत कार्य एवं ठोकर का निर्माण हुआ। इससे नदी की धारा जनहित में बदलने में बहुत ही आसानी होगी। जिससे चैनपुर गुलौरा और उससे जुड़े दर्जनों गांव कटान से बचाए जा सकते हैं। साथी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जो मैंने विधानसभा में बात उठाई थी। उसके बाद नगरा में 50 बेड का अस्पताल स्वीकृत हो चुका है। वह अब बनकर उद्घाटन के लिए तैयार है। एक सीएससी की स्वीकृति भीमपुरा में 1 साल पहले ही मिल गया था । लेकिन जमीन की तलाश जारी है। जमीन के अभाव में वह बन नहीं पा रहा है। हमारे क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था एक बहुत ही जटिल समस्या थी, लो वोल्टेज एवं बार-बार ट्रिपिंग की समस्या से क्षेत्र लोग परेशान थे। जिससे़ उनका ना कोई यंत्र चल पा रहा था ना कोई सुचारू रूप से काम कर पा रहे थे। जिससे वह बहुत परेशानी का सामना कर रहे थे। जिसको लेकर मैंने सोनाडीह फीडर को दो भागों में बांटने बहुत प्रयास किया है, वह कार्य अब अंतिम चरण पर है। बहुत ही जल्दी अवाया और सोनाडीह फीटर बहुत अलग-अलग हो जाएंगे।

 विधायक ने अपने विधायक निधि से बिजली पानी स्वास्थ्य एवं क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं के बारे में जो भी फरियादी उनके यहां फरियाद लेकर आया उसकी भरपूर सहायता किया। आम जनता के किसी समस्या को तुरंत निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों से बात कर काम करने का काम अभी भी जारी है। आमजन के लिए 24 घंटे मेरा दरवाजा खुला हुआ है।

प्रेस वार्ता के बाद कार्यकर्ताओं ने विधायक हंसू राम के जन्मदिन पर केक केक काटकर जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दी, उन्होंने ने जन्मदिन के अवसर पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर के प्रेरणा कैंटीन में कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। तथा एक दूसरे को केक खिलाकर सभी को शुभकामनाएं दी।

 विधायक राम ने अस्पताल पहुंचने पर अधीक्षक राकेश सिंह ने विधायक को गुलाब का फूल देकर जन्मदिन की बधाई दी। वह अस्पताल में भर्ती करीब एक दर्जन मरीजों में फल वितरण किया।

 इस मौके पर अरबाज खान, राम मनोहर गांधी सभासद, अमित जायसवाल, शैलेंद्र सिंह, मनीष सिंह, मनीष जायसवाल, सतीश सिंह, उमेश अंबेडकर, आदित्य सिसोदिया इत्यादि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*