🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

गरीबों को ठंड से बचाव के लिए स्वयं सेवी संगठन नगर पंचायत आ गए

 नगरा (बलिया)- सर्दी के बढ़ते ही गरीबों को ठंड से बचाव के लिए स्वयं सेवी संगठन  नगर पंचायत आ गए हैं वहीं तहसील द्वारा गांवों में अब तक क्षेत्र में ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरण नहीं शुरू किया गया है । नगर पंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।

              क्षेत्र में श्री सारथी सेवा संस्थान द्वारा कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए बुधवार की रात नगर पंचायत के नट बस्ती में सर्दी से ठिठुरते हुए गरीब असहाय पुरुष महिलाओ एवं बच्चों के बीच कंबल एवं गर्म कपडा वितरीत किया गया। कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। संस्था के संस्थापक संजीव कुमार गिरी ने बताया कि गरीबों की सेवा करना पुण्य का कार्य है। संस्था जनपद के गरीब असहाय लोगों तक कम्बल एवं गर्म वस्त्र पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। दीपू पाठक, दिव्यांश पाठक, दीपक वर्मा, सभासद लाल बहादुर सिंह,कृष्ण कुमार कुशवाहा, संतोष कुमार पांडेय, रामायण ठाकुर, राजेश पांडेय सहित संस्था के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। इसी क्रम में नगर पंचायत द्वारा ठंड से बचाव के लिए लगभग एक दर्जन सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर राम ने बताया कि नगर के हनुमान चौक, दुर्गा चौक, सब्जी मंडी, भगमलपुर, ब्लॉक परिसर, महिला चिकित्सालय, गड़वार मोड़, मलप मोड़, रैन बसेरा, जीप स्टैंड आदि स्थानों पर अलाव जलाया गया है। अलाव जलाने से कारोबारियो, राहगीरों एवं आमलोगो को काफी राहत मिली है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने