🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

खरीद गांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय राम रक्षा गोंड़ की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई

 



काजीपुर, बलिया। देश की आजादी में बागी बलिया के धरती से अहम भूमिका निभाने वाले क्षेत्र के खरीद गांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय राम रक्षा गोंड़ की दूसरी पुण्यतिथि सादगी पूर्वक मनाई गई। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मो. जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि आजादी के बाद देश की जनता खुले वातावरण में चैन की सांस ले सके इस तरह का माहौल सेनानियों द्वारा बनाया गया है। वही पूर्व मंत्री राजधानी सिंह ने कहा कि हमारा देश लंबे समय तक गुलाम रहा देश की रक्षा के लिए गांव-गांव से लोग निकले एक लंबे संघर्ष के बाद हम लोगों को आजादी मिली। उन्हीं लोगों में अपना सबकुछ न्योछावर करने के लिए स्वर्गीय रामरक्षा गोंड़ ने आजादी की राह चुनी और देश को आजाद कराने में एक अहम भूमिका निभाई। इस दौरान दर्जनों गरीब और असहायों में कंबल वितरित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने