बलिया मऊ रेल खंड अंतर्गत अमलापुरा गांव के पास की घटना
रिपोर्टर:-आलम खान
ट्रेन को पास आते देख पटरी पर बाइक छोड़कर भागा युवक, ट्रेन चालक अखिलेश कुमार ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, बाइक सवार को खोज रही आरपीएफ
रसड़ा (बलिया)। 17 मार्च। (डी एन एन)। बलिया फेफना मऊ रेल खंड पर आज सुबह उस वक्त एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते बच गई जब एक बाइक सवार युवक ने ट्रेन को अपने नजदीक आते देख रेल पटरी पर अपनी बाइक छोड़कर हट गया। घटना रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के रसड़ा पोस्ट अंतर्गत आने वाले अमलापुरा गांव के पास घटित हुई। हलधरपुर पुलिस क्षेत्र अंतर्गत आने वाला यह इलाका मऊ जनपद में पड़ता है।
समाचार एजेंसी डीएनएन संवाददाता को आरपीएफ के रसड़ा चौकी इंचार्ज महिपाल सिंह ने बताया कि आज सुबह लगभग साढ़े सात बजे बलिया की ओर से आने वाली 15111 छपरा वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही अमलापुरा गांव के समीप पहुंची एक युवक अपनी मोटरसाइकिल को पटरी पर छोड़कर वहां से हट गया। इंटरसिटी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन पास आते-आते मोटरसाइकिल ट्रेन के अगले हिस्से में फंस चुकी थी। गैंगमैन एवं अन्य की सहायता से मोटरसाइकिल को ट्रेन से अलग किया गया। लगभग आधा घंटा की देरी से ट्रेन अपने गंतव्य को रवाना हुई। इस संबंध में लोको पायलट अखिलेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दिया है। आरपीएफ बाइक सवार को ढूंढने का प्रयास कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें