रसड़ा बलिया ट्रेलर के धक्के से रेलवे क्रॉसिंग का बेरियर क्षतिग्रस्त
रिपोर्टर:-आलम खान
आरपीएफ ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर चालक को लिया हिरासत में
रसड़ा बलिया 17 मार्च (डी एन एन)। बालू लदे ट्रेलर के धक्के से रेलवे क्रॉसिंग का बैरियर क्षतिग्रस्त हो गया जिसके चलते क्रॉसिंग से गुजरने वाले वाहनों एवं पैदल यात्रियों को कुछ देर के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा वही क्षतिग्रस्त बैरियर के स्थान पर पाइप लगाकर ट्रेनों को गुजार गया।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह सवा दस बजे इंदारा फेफना रेल खंड अन्तर्गत प्यारे लाल चौराहा के समीप छितौनी रेलवे क्रासिंग पर बालू लदा ट्रेलर ने वैरियर क्षतिग्रस्त कर दिया। आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक विशाल माली ग्राम नरही थाना नगरा को गिरफ्तार कर ट्रेलर को अपने कब्जे में लिया।
बताते चलें कि ट्रेलर विहार से लाल बालू लादकर रसड़ा से नगरा की तरफ जा रहा था कि इसी बीच साबरमती ट्रेन के आने पर वैरियर को बंद कर दिया गया। कुछ ही समय बाद साबरमती उधर से गुजरी। ट्रेन के गुजरते ही ट्रेलर ने गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया। गेटमैन ने ट्रेलर को रोककर इसकी सूचना तत्काल आरपीएफ चौकी इंचार्ज को दी। आरपीएफ प्रभारी इंचार्ज महिपाल सिंह ने ट्रेलर को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद आवागमन कुछ समय तक ठप रहा। गेट का मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया जबकि अन्य ट्रेनों के आने पर वैकल्पिक व्यवस्था पाइप लगाकर काम किया जाता रहा। इस दौरान केवल ट्रेनों को गुजार गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें