रसड़ा में गरीब नवाज एक्सप्रेस के ठहराव हेतु सांसद को पत्रक
रसड़ा (बलिया)। (DNN) 3 मार्च। छपरा इंदारा रेल खंड अन्तर्गत रसड़ा रेलवे स्टेशन पर गरीब नवाज एक्सप्रेस सहित लम्बी दूरी की अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत जायसवाल के नेतृत्व में राज्य सभा सांसद नीरज शेखर से झोपड़ी में मुलाकात कर उन्हें पत्रक सौंपा। पत्रक में कहा गया है कि पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अधीन जनपद बलिया के अति प्राचीन व बड़ी आबादी वाली रसड़ा तहसील में रसड़ा रेलवे स्टेशन स्थापित है। दोहरीकरण के विस्तार के पश्चात रेलवे लाइन की समस्या दूर हो चुकी है, किंतु स्टेशन पर काफी समस्याएं हैं। तथा लंबी दूरी के ट्रेनों का ठहराव न होने के कारण यहां के निवासियों को लंबी दूरी की ट्रेनों से सफर करने हेतु वाराणसी आदि जगहों पर जाना पड़ता है। पत्रक में गरीब नवाज एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों का ठहराव जनहित में रसड़ा रेलवे स्टेशन पर ठहराव कराए जाने की मांग की गई है।
इस मौके पर दिलीप मद्धेशिया, विशाल कुमार, नीरज गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आदर्श कलवार, राहुल गुप्ता, राजन, प्रिंस जायसवाल आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें