🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

एसडीएम, रसड़ा संजय कुमार कुशवाहा ने आज डिवाइडर कट का निरीक्षण किया, यातायात नियमों के पालन का आह्वान

 



रसड़ा (बलिया)। (DNN) 3 मार्च। शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस 1 मार्च को रसड़ा तहसील पर जब जिलाधिकारी बलिया प्रवीण कुमार लक्षकार ने वर्फ फैक्टरी कट को देखा और उन्होंने सम्बंधित विभाग को निर्देश दिया कि इसका कुछ उपाय किया जाए। इसी क्रम में सोमवार को एन एच ए आई के तरफ़ से विभागीय कर्मचारियों ने वर्फ फैक्टरी व रेलवे स्टेशन के सामने कट में पाइप लगाया गया।   लगने के बाद उपजिलाधिकारी, रसड़ा संजय कुमार कुशवाहा ने स्वयं दोपहर में आकर दोनों कट का निरीक्षण किया साथ ही साथ लोगों को जागरूक किया की यातायात नियमों को पालन करें। ज्ञातव्य है कि, बलिया लखनऊ राजधानी राज मार्ग पर रसड़ा नगर में बने डिवाइडर कट के कारण आये दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। इसका प्रमुख कारण जहां लोगों की यातायात नियमों को अनदेखी व साट कट असावधानी है वहीं इन कटों के समीप दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर नहीं बनाये जाने से आये दिन दुर्घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है। आलम यह है कि प्यारेलाल चौराहे से लगभग 100 मीटर पूरब  रेलवे स्टेशन के समीप डिवाइडर कट बने हुए हैं व 100 मीटर पश्चिम बर्फ़ फैक्ट्री के समीप कट बना हुआ जानकार बताते हैं कि मुख्यत: दो पहिया वाहनों के लिए ही बनाया गया है किंतु चार पहिया वाहनों के इस पार से उस पार जाने तथा सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर यहां आम बात सी होकर रह गई है। वैसे भी रसड़ा का व्यस्तम प्यारे लाल चौराहा, वर्फ फैक्टरी,व रेलवे स्टेशन के समीप कट पर हमेशा ही भीड़-भाड़ बनी रहती है । वर्फ फैक्टरी कट के समीप एक सप्ताह पहले  दो कारों क्रेटा व ब्रेजा के आमने-सामने टक्कर में जहां एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था इसी वर्फ फैक्टरी कट पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मार्च 2023 में कुलदीप सिंह निवासी सुल्तानपुर की दर्दनाक मौत हो चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने