किसान से तीन लाख 35 हजार का मामला फर्जी, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

 



बलिया। 3 मार्च। (DNN) बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव में किसान के साथ हुई लूट की घटना में पुलिस ने डकैती व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर उक्त मामले में डकैती की घटना को गलत बताते हुए मुकदमे से डकैती की धारा को खारिज कर दिया है। 

ज्ञातव्य है कि क्षेत्र के रुस्तमपुर निवासी किसान राजू सिंह ने बीते वृहस्पतिवार को पुलिस से उनके खेत में लगभग आधा दर्जन युवकों द्वारा तीन लाख 35 हजार रुपये मारपीट कर छीनने का आरोप लगाया था। इस घटना को लेकर पुलिस की जांच चलती रही। इस मामले में अचानक दोनों पक्षों की लामबंदी तेज हुई जिसमें किसान पक्ष के लोगों का कहना था कि पुलिस तत्काल उनके साथ हुई लूट का मुकदमा दर्ज करे। वहीं आरोपित पक्ष से भी बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचकर अपना पक्ष रखा और लूट की घटना को पूरी तरह गलत बताते हुए इसका विरोध शुरू कर दिया। दोनों पक्षों के इस द्वंद्ध व जोर आजमाइश में पुलिस भी परेशान हो उठी और थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। रविवार की शाम मामले की सच्चाई जानने के लिए एडिशनल एसपी अनिल कुमार झा बांसडीहरोड थाने पहुंचकर मामले की जांच किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर डकैती व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन पुलिस की जांच में डकैती की घटना कारित होना नहीं पाया गया। जिसके चलते पुलिस ने मुकदमे से डकैती की धारा का लोप कर दिया। इसके बाद उक्त मुकदमे में केवल मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। 

समाचार एजेंसी डीएनएन से बातचीत करते हुए बांसडीह रोड थानाध्यक्ष अजय पाल ने बताया कि उक्त मामले में जांच के दौरान यह पाया गया कि पैसे छीनने की घटना पूरी तरह गलत है। मुकदमे से उक्त धारा को हटाया गया है। साथ ही गलत सूचना देने और पुलिस को गुमराह करने वाले के खिलाफ जांच कर आवश्यक कारवाई की जाएगी। जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*