विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता राजकुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया



सिकन्दरपुर (बलिया) सरकार द्वारा संचालित की जा रही बिजली उपभोक्ताओं के बकाया बिल के भुगतान हेतु एक मुस्त समाधान योजना की धीमी प्रगति पर  विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता राजकुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया । इस दौरान विद्युत सप्लाई, कार्यरत कर्मचारियों व मशीनों के बारे में जानकारी प्राप्त किया वही सरकार के निर्देशानुसार बिजली सप्लाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने सरकार के द्वारा चलाई जाई जा रही एक मुस्त समाधान योजना के तहत बकायेदारों के घर घर जाकर  बकायेदारो से बिल जमा कराने का निर्देश दिया । कर्मचारियों को निर्देश दिया कि प्रबंधक निदेशक वाराणसी के  आदेशअनुसार सभी उपकेंद्रों पर प्रतिदिन 100 ओटीएस कराना अनिवार्य है । उन्होंने तहसील क्षेत्र के 5 उपकेंद्रों  पर प्रतिदिन 150 से 200 के बीच ही ओटीएस का काम पूरा हो पा रहा है। जिसमे नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने आदेशित किया कि अधिक से अधिक लोगो को जागरूक कर बिल जमा कराया जाय । कर्मचारियों के लेट लतीफी पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें समय से अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया । स्थानीय तहसील क्षेत्र के सभी पांच विद्युत उपकेंद्रों पर अब तक कुल 21325 बकायेदारों के सापेक्ष मात्र 1332 बकायेदारों का ही बिजली का बकाया बिल जमा हुआ है । उन्होंने स्थानीय कर्मचारियों को आदेश दिया कि बिजली का बिल जमा न करने वाले बकायेदारों को नोटिस देकर उनके खिलाफ करवाई करने का निर्देश दिया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*