बेल्थरा रोड रेलवे केबिन के समीप कृषक एक्सप्रेस से एक व्यक्ति की मौत
बेल्थरारोड(बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक मधुबन ढाला के रेलवे केबिन के समीप कृषक एक्सप्रेस के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलते ही रेलवे आरपीएफ एवं उभांव थाने पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के एवं रहागीरों के मदद से शव की शिनाख्त की मृतक का नाम धर्म चन्द्र 45 वर्ष पुत्र लालधारी ग्राम बस्ती थाना रामपुर जनपद मऊ के रूप में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार मृतक धर्म चन्द्र अपने घर से साइकिल से सवार होकर बेल्थरा रोड के लिए जा रहा था। कि मधुबन ढाला रेलवे फाटक संख्या18 स्पेशल सी का रेलवे क्रॉसिंग बंद था। उसी समय साइकिल अपनी साइकिल लेकर रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था। की 15008 कृषक एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में होने से उसकी मृत्यु हो गई आरपीएफ ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मऊ लेकर चले गए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें