🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

सिकन्दरपुर में रोड़वेज बस स्टेशन बनाने की मांग



सिकन्दरपुर नगर निवासी जितेश वर्मा (समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव) ने मंगलवार को लोकसभा सलेमपुर सांसद रमाशंकर विद्यार्थी को पत्रक सौंपकर सिकंदरपुर में रोडवेज बस स्टेशन बनाने की मांग की है। सिकन्दरपुर से अन्य जनपदों गोरखपुर, देवरिया, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, बनारस एवं बिहार तक लोग सफर, सिकन्दरपुर  से सुगमता के साथ आवागमन होता है। लेकिन यह दुर्भाग्य है कि आजादी के बाद वर्तमान समय तक बस स्टेशन स्थापित नही हो पाया और न ही इसके लिये प्रयास किया गया है 

उपरोक्त तथ्यो को दृष्टिगत रखते हुये सिकन्दरपुर में सरकारी बस स्टेशन बनाये जाने हेतु शासन स्तर पर आपके द्वारा सफल प्रयास हो।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने