भीषण सड़क हादसे के बाद दो गांवों में मचा कोहराम
यूपी से कुट्टी बेचकर ट्रैक्टर से गांव लौट रहे थे इटाढ़ी के गोपालपुर निवासी चार लोग
ट्रैक्टर चालक सहित दो की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी, बनारस ट्रामा सेंटर में भर्ती
नरहीं।गंगा पर बने नये पुल पर बीते रविवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग अस्पताल में जीवन के लिए मौत से जूझ रहे हैं। घटना के बाद औद्योगिक थाना के प्रतापसागर से लेकर इटाढ़ी थाना के गोपालपुर गांव तक कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार को इटाढ़ी के गोपालपुर निवासी पप्पू चौधरी, पल सेठ, सोनू सेठ और आशीष कुमार ट्रैक्टर पर पुवाल की कुट्टी पशुओं का चारा लेकर यूपी की तरफ बेचने गए थे। ये लोग अक्सर ट्रैक्टर से कुट्टी लेकर उस पार जाते थे और बेचकर गांव लौट आते थे। बीते रविवार को भी सभी यूपी से कुट्टी बेचकर गांव की तरफ लौट रहे थे। इसी बीच पुल पर ओवरटेकिंग के दौरान ट्रैक्टर आगे चल रहे ट्रक से जा टकराया। इसके बाद ट्रक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार इटाढ़ी के गोपालपुर निवासी पप्पू चौधरी और सोनू सेठ की मौत हो गई। वहीं आशीष कुमार और पल सेठ बुरी तरह जख्मी हो गया। इधर, ट्रक चालक प्रतापसागर निवासी कुंड़ेसर यादव की भी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेते हुए दोनों जख्मियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। गंभीर स्थिति देखते हुए दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि दोनों को बनारस ट्रामा सेंटर ले जाया गया है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद गोपालपुर और प्रतापसागर गांव में मृतकों के घर कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया। सोमवार को भी इन दोनों गांवों में मातमी सन्नाटा पसरा रहा। इटाढ़ी के गोपालपुर के दो घरों में कोहराम मचा है, जबकि जिनके बेटे अस्पताल में हैं, वे भी लगातार ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें