🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

दो नई बसें सौगात, महाकुंभ के लिए चलेंगी

 

रिपोर्टर:-आलम खान

बलिया। प्रयागराज में महाकुंभ में यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, परिवहन निगम इसका पूरा ख्याल रखेगा। महाकुंभ के लिए बड़ी संख्या में रोडवेज बसें प्रयागराज के लिए चलाई जाएंगी। अन्य मार्गों पर बसों के अभाव में यात्रियों को परेशानी न हो, इसके मद्देनजर डिपो को दो नई बसों की सौगात मिली है। साधारण सेवा की इन दोनों नई बसों को प्रयागराज तक चलायी जाएगी।

बलिया डिपो में निगम की और अनुबंधित मिलाकर कुल 80 बसों का संचालन विभिन्न मार्गों पर किया जा रहा था। शासन से दो नई बसें मिलने से अब कुल बसों की संख्या 82 हो गई है। अभी फिलहाल नई बसों को लखनऊ तक चलाया जाएगा।

महाकुंभ के दौरान इन बसों को प्रयागराज तक चलाया जाएगा। बलिया डिपो से महाकुंभ के लिए 40 बसों के संचालन की तैयारी है। बसों को भगवा कलर में किया जा रहा है। डिपो के अधिकारियों के मुताबिक अगले माह से कुंभ के लिए जिले के विभिन्न स्थानों से बसें लगाई जाएंगी, जिसकी सूची तैयार की जा रही है। एआरएम अजय कुमार ने बताया कि जिले में दो नई बसें मिली है। दो और नई बसों की डिमांड की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने