क्लीनिक का पंजीयन कराकर हास्पिटल चलाने वालों पर गिरेगी गाज।डाक्टर आनन्द सिंह

 क्लीनिक का पंजीयन कराकर हास्पिटल चलाने वालों पर गिरेगी गाज।डाक्टर आनन्द सिंह



बलिया ।जनपद में बगैर सी एम ओ कार्यालय में पंजीयन कराये  चल रहे नर्सिंग होम /हास्पिटल पर क्षेत्रीय यूनानी आयुर्वेदिक अधिकारी डाक्टर आनन्द सिंह कि भृगुटी हुई टेढ़ी ।


डॉ0 आनन्द सिंह ने कहा मिल रही जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी कार्यालय में क्लीनिक के लिए बी एम एस डाक्टर पंजीयन कराकर हास्पिटल  चला रहे हैं ,जो बैध नही है।ऐसे हास्पिटल नर्सिंग होम को बंद कराने की व्यापक कार्यवाही होगी ।उत्तर प्रदेश सरकार के गाइड लाइन के क्रम मे ही  आयुष चिकित्सको को चिकित्सकीय कार्य करने  की अनुमति है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*