🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

पुलिस अधीक्षक ने ददरी मेला मे लगे पशु मेला का किया निरीक्षण, सर्व सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 पुलिस अधीक्षक ने  ददरी मेला मे लगे पशु मेला का किया निरीक्षण, सर्व सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश 



बलिया ।आज दिनांक 02.11.2024 को  पुलिस अधीक्षक  बलिया श्री विक्रान्त वीर ने   ददरी मेला में  1नवम्बर  से शुरु हुए पशु मेला स्थल का भ्रमण कर मेला को सकुशल सपन्न कराए जाने के दृष्टिगत मेला ड्यूटी में लगे शांति व्यवस्था मे लगे अधिकारी ,कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये  । तत्पश्चात पशु मेला में आए पशु व्यापारियों से बातचीत कर उनको सुऱक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आश्वस्त किया  । 

         इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर श्री गौरव कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर श्री श्यामकान्त, प्रशिक्षु उपाधीक्षक श्री शिवांक सिंह, ददरी मेला प्रभारी निरीक्षक श्री अमरजीत यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने