🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

बाल कटवाते वक्त विवाद में किशोर को कैंची से किया घायल

बाल कटवाते वक्त विवाद में  किशोर को कैंची से किया घायल 




बलिया । मनियर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बड़ागांव में आज दिनांक 02.11.2024 को सुबह नाई की दुकान पर बाल बनाते समय दो पक्षों के बीच विवाद हो गया जिसमें प्रतिपक्षियों के द्वारा अभय चौहान उम्र करीब 15 वर्ष को कैची से मारकर घायल कर दिया गया । सूचना मिलने पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंची, घायल को पुलिस बल की सहायता से अस्पताल भेजा गया जहाँ से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया । जहाँ पर उसकी स्थिति ठीक है। घायल के परिजनों के द्वारा थाना मनयिर पर तहरीर दी गयी है ।जिस पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है एवं तहरीर में 4 लोगों को नामजद किया गया है । चारों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मौके पर पुलिस बल व्यवस्थापित किया गया व मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने