मिशन शक्ति अभियान व एन्टीरोमियों अभियान को लेकर बलिया पुलिस की है पैनी नजर
मिशन शक्ति अभियान व एन्टीरोमियों अभियान को लेकर बलिया पुलिस की है पैनी नजर
रिपोर्टर :-आलम खान
बलिया ।चौराहों पर लड़कियों और महिलाओं पर फब्तियां कसने के साथ अश्लिल गाने गुनगुनाने की शिकायत पर चितबड़ागांव थाने कि एन्टीरोमियो दस्ते ने चितबड़ागांव नरही मोड़ से तीन मनचलो को किया गिरफ्तार ।
दिनांक 27.10.2024 को थाना चितबड़ागांव पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान व एन्टीरोमियों अभियान के दृष्टिगत महिलाओं/बालिकाओं को देखकर कमेन्ट/फब्तियां करने वाले तथा लड़कियों को देखकर अश्लील गाना गाने वाले 03 नफर मनचलों को गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।
घटना का विवरण-
--------- ----------- दिनांक 26.10.24 को थाना चितबड़ागांव पुलिस टीम के महिला उ0नि0 प्रिया मौर्या मय हमराह म0का0 प्रिया सिंह व हो0गा0 रमेश के थाना हाजा से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व मिशन शक्ति फेज-5 /एण्टी रोमियो में नरही मोड़ पर मौजूद थी कि कुछ लोगो ने शिकायत किया कि तीन व्यक्ति नरही मोड़ पर ब्रह्म बाबा मंदिर के पास आने जाने वाली महिलाओं पर अश्लील फब्तिया बोल रहे है व अश्लील गाना गा रहे हैं। इस सूचना पर चितबड़ागांव पुलिस टीम के उ0नि0 मय हमराह के मौके पर पहुंची तो देखीं कि वे तीनो व्यक्ति आने जाने वाली राहगीर महिलाओं पर फब्तिया बोल रहे थे तथा अश्लील गाना गा रहे थे। मौके पर उन व्यक्तियो से नाम पता पूछा गया तो उन्होने अपना नाम *01. आदित्य यादव पुत्र रामजी यादव निवासी ग्रा0 रामपुर चिट थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया 02.विजेन्द्र यादव पुत्र विजय शंकर यादव निवासी ग्रा0 खमीरपुर डीह थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया 03.अभिषेक यादव पुत्र स्वामीनाथ यादव निवासी ग्रा0 रामपुर चिट थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया* बताये समझाने बुझाने पर कोई संतोष जनक उत्तर नही दिये। अभियुक्तगण का यह कृत्य धारा 296 BNS का दण्डनीय अपराध है। अतः कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 16.30 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । जिनके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत मुकदमा----------
1. मु0अ0सं0-183/2024 धारा 296 बी.एन.एस थाना चितबड़ागांव, बलिया
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. आदित्य यादव पुत्र रामजी यादव निवासी ग्रा0 रामपुर चिट थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया
2. विजेन्द्र यादव पुत्र विजय शंकर यादव निवासी ग्रा0 खमीरपुर डीह थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया
3. अभिषेक यादव पुत्र स्वामीनाथ यादव निवासी ग्रा0 रामपुर चिट थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. महिला उ0नि0 प्रिया मौर्या थाना चितबड़ागांव, बलिया
2. म0का0 प्रिया सिंह थाना चितबड़ागांव, बलिया
3. हो0गा0 रमेश थाना चितबड़ागांव, बलिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें