जल जीवन मिशन बन सकता है दुर्घटनाओं का कारण
जल जीवन मिशन बन सकता है दुर्घटनाओं का कारण
बलिया ।नल जीवन मिशन के अंतर्गत हाईवे के किनारे से बिछ रही पाइप लाइन के गड्ढे में भरी हुई पोली मिट्टी भारी वाहनों के लिए मुशीबत बन गई है ।सामने से आ रही गाड़ियों केलिए थोड़ा साइड देने में चुके की गढ्ढे में फसे।यह आये दिन नेशनल हाईवे 31 पर हो रही घटनाये देखी जा रही हैं ।जब कि पाईप लाइन से निकली मिट्टी को ठीक से बैठाने के लिए व्यवस्था की गई है । पर चन्द पैसों की बचत करने के लिए दूसरों को मुशीबत में डालने से ठेकेदार नही बाज आ रहे हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें