🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

बलिया महोत्सव के आयोजन के क्रम में बाबू मैनेजर सिंह मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन ।

 बलिया महोत्सव के आयोजन के क्रम में बाबू मैनेजर सिंह मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन ।

रिपोर्टर:-आलम खान


 बलिया महोत्सव के आयोजन के क्रम में दिनाँक 28.10.2024 को प्रातः 06.00 बजे से बाबू मैनेजर सिंह मैराथन दौड़ का आयोजन कुँवर सिंह चौराहा बलिया से प्रारम्भ होकर शहर क्षेत्र कदम चौराहा, दुबहड़, हल्दी होते हुए बाबू मैनेजर सिंह तिराहा थाना बैरिया पर समापन होना है, जिसे सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सुदृढ़ यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत निम्नलिखित थानान्तर्गत- (फेफना, बांसडीहरोड, दुबहड़, गड़वार, सुखपुरा, बैरिया, हल्दी, बांसडीह कोतवाली)  नो एन्ट्री प्वाइन्ट से दिनाँक 28.10.2024 को प्रातः 04.00 बजे से 21.00 बजे तक बलिया शहर की तरफ आने वाले समस्त भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतःबन्द रहेगा।


*यातायात व्यवस्था/डायवर्जन-*


*1.चाँद दीयर चौकी थाना बैरिया-* मांझी, छपरा बिहार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को चाँद दीयर

चौकी थाना बैरिया के पास दिनांक 28.10.2024 को समय 05.00 बजे से मैराथन दौड़ समाप्ति तक रोका जायेगा।


*2.शंकरपुर तिराहा बाँसडीह रोड -* रेवती, सहतवार, बाँसडीह की तरफ से आने वाले भारी वाहन को थाना बाँसडीह रोड के पास दिनांक 28.10.2024 को समय 04.00 बजे से 21.00 बजे तक रोका जायेगा। यदि वाहन नरही, रसड़ा व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो सुखपुरा, गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना, नरहीं जायेंगे।


*3.हनुमानगंज-* सिकन्दरपुर से आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास दिनांक 28.10.2024 को समय 04.00 बजे से 21.00 बजे तक रोका जायेगा। यदि सिकन्दरपुर से आने वाले वाहन दुबहड़ हल्दी बैरिया जाना चाहते है, तो सुखपुरा बाँसडीह सहतवार होते हुए जायेगें तथा यदि वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा, गडंवार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरहीं जायेगे।


*4.फेफना तिराहा-* रसड़ा व नरहीं की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा के पास दिनांक 28.10.2024 को समय 04.00 बजे से 21.00 बजे तक रोका जायेगा। यदि वाहन बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें।


*5.अगरसण्डा-* गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास दिनांक 28.10.2024 को समय 04.00 बजे से 21.00 बजे तक रोका जायेगा। यदि वाहन हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें ।


*नोट-* प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष फेफना, बाँसडीहरोड, दुबहड़, गड़वार, सुखपुरा, बैरिया, हल्दी, बाँसडीह कोतवाली को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा निर्देशित किया गया है कि मैराथन दौड़ के दृष्टीगत उक्त सभी थाना प्रभारी अपने अपने थानान्तर्गत पड़ने वाले ड्यूटी प्वाइंटो पर ड्यूटी लगाकर यातायात व्यवस्था सम्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे, जिससे मैराथन दौड़ सकुशल सम्पन्न करायी जा सके ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने