🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

रोजगार मेला 23 सितम्बर ,सभी अभ्यार्थी अपनी शैक्षिक योग्यता की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं।

 रोजगार मेला 23 सितम्बर ,सभी अभ्यार्थी अपनी शैक्षिक योग्यता की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं।



बलिया। उ0प्र० शासन की मंशा के अनुरूप "मिशन रोजगार' के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 23 सितम्बर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, (रामपुर उदयभान) बलिया के कैम्पस में आयोजित है। जिसमें मारूति सुजुकी के साथ ही विभिन्न क्षेत्र की टेक्निकल एवं नान टेक्निकल कम्पनियां प्रतिभाग करेगी। यह मेला पूर्णतः नि:शुल्क है। इस मेले में प्रतिभाग करने वाले आई०टी०आई०, डिप्लोमा आदि टेक्निकल योग्यताधारी अभ्यर्थियों का rojgaarsangam. up.gov.in पोर्टल पर रोजगार प्राप्ति हेतु पजीयन भी कराया जायेगा। सभी अभ्यार्थी अपनी शैक्षिक योग्यता की छायाप्रति व (बायोडाटा) के साथ प्रातः 11 बजे उपस्थित हों।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने