Copy disable

BREAKING NEWS

बलिया दुबहड़ पुलिस ने चाकू से गोदकर हत्या करने वाले तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

बलिया दुबहड़ पुलिस ने चाकू से गोदकर हत्या करने वाले तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार  किया।


अभियुक्तगण के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू को किया गया बरामद ।



बलिया।10सितम्बर कि साम को दुकान से तगादा पर निकले मृत्युंजय तिवारी को उनके गांव के ही तीन लोगों ने चाकू से गोद कर घायल कर दिया था जिसे हॉस्पिटल पहुंचने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही अभियुक्तों के निशान देही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू को भी बरामद करने मे कामयाबी पाई।

 

घटना का संक्षिप्त विवरण-

             उल्लेखनीय है कि दिनांक 10.09.2024 को थाना दुबहड़ पर प्रार्थी मनोज तिवारी पुत्र स्व रामनरायण तिवारी निवासी हरिछपरा (ओझवलिया) द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया की मेरा लड़का मृत्युज्य तिवारी (छोटु तिवारी) पूजा जनरल स्टोर पर काम करता था और उनका तगादा व खाना ले कर जाता था दिनांक 10-9-2024 समय करीब 7 बजे शाम को रास्ते में कृपा तिवारी के टूबल के पास रोक कर के खेत में घसीटकर के मेरे ही गांव के अजीत वार्मा पुत्र भिखारी वर्मा, गुड्डू वर्मा पुत्र भिखारी वर्मा व विशाल वर्मा पुत्र छोटेलाल वर्मा मिलकर तगादे कि बात को लेकर के मेरे बेटे को चाकू से मारकर मौके से भाग गयें अपनें पुत्र को घायल अवस्था में इलाज हेतु सदर अस्पताल बलिया ले कर गया जहाँ डा0 द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक दुबहड़ द्वारा तत्काल उच्चाधिकारीगण कों सूचनार्थ करते हुए मु0अ0स0 141/2024 धारा 103(1)/3(5)  बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया था । तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा मय फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक दुबहड़ को अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए थे-


इसी क्रम में दिनांक 11.09.2024 को प्र0नि0 श्री राकेश कुमार सिंह, मय हमराह थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 141/2024 धारा 103(1)/3(5)  बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्त गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि मुखवीर खास की सूचना पर अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. अजीत कुमार वर्मा पुत्र भिखारी वर्मा 2. दिलीप कुमार वर्मा उर्फ गुड्डू पुत्र भिखारी वर्मा 3.विशाल कुमार वर्मा पुत्र छोटेलाल वर्मा निवासीगण ग्राम ओझवलिया थाना दुबहड़ जनपद बलिया को अभियुक्तों के घर ग्राम ओझवलिया से कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय 15.15 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा घटना कारित करना बताया गया एवं घटना मे प्रयुक्त चाकू को अभियुक्त विशाल उपरोक्त के निशानदेही पर बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण थाना स्थानिय पर आवश्यक करते हुए मा0न्यायालय बलिया रवाना किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने