🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

आगामी त्यौहार बारावफात व विश्कर्मा पूजा के मद्देनजर पुलिस चौकी में हुई पीस कमेटी की बैठक

 आगामी त्यौहार बारावफात व विश्कर्मा पूजा के मद्देनजर पुलिस चौकी में हुई पीस कमेटी की बैठक 

रिपोर्टर :-आलम खान




सिकन्दरपुर(बलिया)बारावफात व विश्कर्मा पूजन के मद्देनजर पीस कमेटी सिकन्दरपुर की एक बैठक गुरुवार को स्थानीय पुलिस चौकी के प्रांगण में हुई।इस में पर्व के अवसर पर साफ सफाई,शांति व्यवस्था एवं उत्पन्न होने वाली अन्य समस्याओं के बारे चर्चा की गई।साथ ही पर्व को सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया।


बैठक को अपने सम्बोधन मे क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने कहा की बारावफात व विश्कर्मा पूजा के दिन प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी पर्व पर चिन्हित जगहों एवं उनके आस-पास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया जाएगा।



 थाना प्रभारी सिकन्दरपुर विकास चन्द पाण्डेय ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि त्योहारों को मिलजुल कर शांतिपूर्ण ढंग से मनाए।कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक दूसरे के त्योहारों में शरीक होकर उत्साह पूर्वक मनाएं जिससे आपसी मेल जोल बढे़ व नगर में एकता की मिसाल कायम हो।उन्होंने कहा कि उस दिन शराब पीकर हुड़दंग करने वालो को कतई बख्शा नही जाएगा कहा कि त्यौहार के दिन अगर कोई असमाजिक तत्व उत्पात करने की कोशिश करे तो तत्काल पुलिस को सूचना दे।


चौकी प्रभारी अजय कुमार पाल ने कहा कि बारावफात व विश्कर्मा पूजा पर्व है सभी लोगों को हर्षोल्लास के साथ यह पर्व शांतिपूर्ण तरीके  से मनाना चाहिए।त्योहार के दौरान कहीं भी कोई समस्या उत्पन्न हो तो तुरंत प्रशासन से संपर्क करें। प्रशासन हर संभव मदद करने के लिए हमेशा तैयार है।



बैठक में,डॉ उमेश चन्द,राजू तुरैहा,राकेश सिंह,विनोद शंकर गुप्ता,जितेन्द्र सोनी,बबलू मास्टर,राकेश यादव,लालबचन प्रजापति,बजरंगी चौहान,मास्टर एनुलहक,कारी फिरोज,सहित अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने