🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

पुलिस अधीक्षक छात्रा के साथ हुई वारदात पर हुए सख्त ।

 पुलिस अधीक्षक छात्रा के साथ हुई वारदात पर हुए सख्त

 रिपोर्टर:-आलम खान



बलिया।दिनांक 12.09.2024 को दोपहर लगभग 03.00 बजे तीन अज्ञात लड़को द्वारा आनन्द बालिका इण्टर कालेज की कक्षा 11 की छात्रा को जगदरा टोला थाना पकड़ी के पास  मारा पीटा गया व नहर में डाल दिया गया । जिसकी सूचना थाना स्थानीय को प्राप्त हुई, तत्काल मौके पर पहुँचकर  पीड़िता को CHC अस्पातल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे बेहदर इलाज हेतु जिला अस्पताल बलिया में भर्ती कारया या जहां  इलाज चल रहा है । पीड़िता की स्थिति सामान्य है । परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है । क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर के नेतृत्व में 03 टीमों का गठन किया गया है । शीघ्र ही घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने