बलिया जिले अवैध मादक पदार्थो के भट्ठीयो के विरुद्ध पुलिस का बड़ा अभियान

 बलिया जिले अवैध मादक पदार्थो  के भट्ठीयो के विरुद्ध पुलिस का बड़ा अभियान

रिपोर्ट:-आलम खान



बलिया। बिहार से सटे मनियर दीयर मे अबैध तरीके बना रहे शराब कि भट्ठी पर मनियर पुलिस कि हुई बड़ी कार्यवाही। पुलिस ने भट्ठीयो को नष्ट करने के साथ लहन को भी नष्ट किया और 500 लीटर अपमीश्रित शराब के साथ दो तस्कर को भी धर दबोचा।

Like&subscribe


 दिनांक 06.09.24 को थाना मनियर के SO रत्नेश कुमार मय फोर्स को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि घाघरा नदी के उस पार दियरा में कुछ लोग काफी संख्या में एकत्र होकर भट्ठी पर बड़ी मात्रा मे नाजायज देशी शराब बना रहे है, शराब बिहार ले जाने हेतु आस पास नदी मे नाव से शराब ले जाने हेतु अपने-अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं । उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष मनियर मय फोर्स व मय मुखबिर के घाघरा नदी के उस पार दियरा में जैसे ही नाव से उतरे की काफी संख्या में अलग अलग भट्ठियों पर लोहे के ड्रम में नाजायज देशी शराब बनाते दिखायी दिये, पुलिस को नजदीक आता देखकर नाजायज शराब बनाने में लिप्त लोग मौके से भागने लगे जिन्हें काफी दूर तक दौड़कर पकड़ने का प्रयास किया गया किन्तु पकड़ में नही आये, मौके पर अवैध शराब के हो रहे निष्कर्षण, लोहे के ड्रम को हमराहियान फोर्स की मदद से लगभग 1000 कुन्तल लहन व अर्ध निर्मित नाजायज देशी शराब व लगभग हजारों लीटर शराब को उसी ड्रम सहित मौके पर नष्ट किया गया तथा मौके पर शराब बनाने के उपकरण 12 अदद तसला, 08 अदद तसला नलकी लगा हुआ,01 अदद हैण्डपम्प ,01 बोरी में शराब भरने वाली सफेद झिल्ली बरामद हुआ तथा मौके पर 01 अदद प्लास्टिक की बोरी में 10 किग्रा यूरिया, 01 किग्रा नौशादर,02 किग्रा फिटकरी, 05 किग्रा नमक व कुल 17 प्लास्टिक के जरिकेन में लगभग 500 लीटर नाजायज देशी अपमिश्रित शराब बरामद हुआ ।

जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 213/24 धारा 60(1) 60(2) आबकारी अधिनियम व धारा 274,275,111(7) B.N.S. बनाम 1.सन्तोष यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी गोड़वली(ककरघट्टा) थाना मनियर जनपद बलिया 

2. गौरी उर्फ गौरीशंकर यादव पुत्र गया यादव निवासी ककरघट्टा थाना मनियर जनपद बलिया* आदि के विरुद्ध पंजीकृत हुआ । मुकदमा उपरोक्त से संबंधित/वांछित अभियुक्तों को आज  दिनांक 06.09.2024 को ही थाना मनियर पुलिस टीम के उ0नि0 राहुल राय मय फोर्स के अथक प्रयास से अभियुक्तगण

 1.सन्तोष यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी गोड़वली(ककरघट्टा) थाना मनियर जनपद बलिया

 2. गौरी उर्फ गौरीशंकर यादव पुत्र गया यादव निवासी ककरघट्टा थाना मनियर जनपद बलिया उपरोक्त को *प्राथमिक पशुपतिनाथ विद्यालय रिगवन ढाला के पास से समय 12.45 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया ।* उपरोक्त प्रकरण के संबन्ध में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा गया ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*