🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

CMO ने जिलाधिकारी से किया निवेदन सरकारी हॉस्पिटलो के आस पास दवा दुकान दारों को लाइसेंस देने पहले करें विचार।

 CMO ने जिलाधिकारी से किया निवेदन सरकारी हॉस्पिटलो के आस पास दवा दुकान दारों को लाइसेंस देने पहले करें विचार।

रिपोर्टर:-आलम खान





बलिया। सी एम ओ डॉक्टर विजयपति द्विवेदी ने कहा कि सरकारी डाक्टरों द्वारा बाहर कि दवा लिखने मे एक महत्वपूर्ण भूमिका सरकारी हॉस्पिटलो के आस पास खुली दवा कि दुकाने हैं। ड्रग इंस्पेक्टर से मांगी जा रही रिपोर्टर कि सरकारी चिकित्सक के पर्ची पर कितनी दवा बिक रही है और कितने प्राइवेट डॉक्टर के पर्चे पर। जिलाधिकारी महोदय से भी एक निवेदन है कि सरकारी हॉस्पिटलो के आस पास दवा कि दुकानों के लाइसेंस देने से पहले विचार करें ताकि भीड़ न बढ़े।


सरकार कि मंसा है कि सभी का मुफ्त मे इलाज हो और लोग स्वस्थ्य रहे।  हर सरकारी हॉस्पिटलो मे जीवन रक्षक सभी प्रकार कि दवाये उपलब्ध हैं। इसके बावजूद सरकारी डॉक्टर प्राइवेट दुकानों के लिए पर्ची लिख रहे हैं। जिसको रोकने के लिए सी एम ओ द्वारा उठाये गए कदम मे जिलाधिकारी महोदय से भी अपेछा कि गयी है। साथ ही डी आई को पत्र लिख कर यह पूछा गया है कि कितनी दवा सरकारी डॉक्टर द्वारा सरकारी हॉस्पिटलो के बाहर खुली दुकानों से बिक रही हैं और कितने प्राइवेट डॉक्टर के पर्चे पर। जब कि सरकारी हॉस्पिटलो के आस पास प्राइवेट डॉक्टर नहीं बैठते। सी एम ओ द्वारा उठाये गए कदम पर थोड़ा भी जिला प्रशासन संज्ञान ले तो गरीबो का इलाज आसान और सस्ता होने कि उम्मीद है। अब देखना होगा कि जिलाधिकारी महोदय क्या निर्णय लेते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने