बलिया जिले में विशाल कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद समेत गैर जनपद के पहलवानों ने किया कुश्ती का प्रदर्शन
बलिया जिले में विशाल कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद समेत गैर जनपद के पहलवानों ने किया कुश्ती का प्रदर्शन
रिपोर्टर:-आलम खान
रसड़ा(बलिया) क्षेत्र के डे़हरी गांव में नाग पंचमी के दुसरा गुरूवार को श्री बलदेव सिंह के नेतृत्व में 50 वा वर्ष पर विशाल कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद समेत गैर जनपद के पहलवानों ने कुश्ती का दाव पेंच दिखा कर दर्शकों की खूब वाह वाही लूटी। अधिकतर कुश्तियां बराबरी पर छूटने पर दर्शक मायूस दिखे। श्री बलदेव सिंह ने लोहा पहलवान गाजीपुर व पवन पहलवान बलिया से हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया। जो बराबरी पर छूटी। संजय पहलवान कासमाबाद और दिलशाद पहलवान गाजीपुर के बीच भी कुश्ती बराबरी पर छूटी। आयोजक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय कनौजिया रहे। इस मौके पर साहब राजभर पूर्व प्रधान, संजय सिंह अध्यापक, राम चीज पूर्व प्रधान, जितेंद्र सिंह, भाजपा नेता ठाकुर मंगल सिंह, सुनील सिंह, ललित सिंह बिट्टू, अमित सिंह बिट्टू, विश्वामित्र सिंह, आशीष सिंह, सदानंद पासवान, बच्चा सिंह, अंकित सिंह, मनीष तिवारी लोग सहयोग में लगे रहे। रेफरी बबलू सिंह व हरिंदर, स्कोरर बलदेव सिंह, उद्घोषक ललन सिंह व रमेश पहलवान रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें