बलिया जिला जेल बनेगा मेडिकल कालेज

 बलिया जिला जेल बनेगा मेडिकल कालेज 



रिपोर्टर:-आलम खान

जिला जेल होगा चिन्हित स्थान सिफ्ट, जी आई सी, महिला हॉस्पिटल एवं जिला हॉस्पिटल अपने स्थान पर यथावत बने रहेंगे।

बलिया। जनपद मे प्रस्तावित मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए हो रहे समुद्र मंथन मे निकला कि जनपद के स्वतंत्रता संग्राम के शाक्षी जिला जेल को बनाया जायेगा मेडिकल कालेज और चिन्हित स्थान पर सिफ्ट होगा जिला जेल।

ज्ञात हो  कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा अपनी पहली सरकार मे ही  जनपद मे मेडिकल कालेज बनाने के लिए  घोषणा किया गया लेकिन भूमि के अभाव मे मेडिकल कालेज का शिलान्यास नहीं हो पाया पर मंथन जारी रहा। 

मेडिकल कालेज आरम्भ कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव द्वारा 5अगस्त को कराई गयी बैठक मे यह निर्णय लिया गया कि जिला जेल को ही मेडिकल कालेज बनाया जाये और चिन्हित स्थान पर जिला जेल सिफ्ट किया जायेगा। जिला हॉस्पिटल और महिला हॉस्पिटल अपने स्थान पर बने रहेंगे। वही चर्चाओ मे चल रहे राजकीय इंटर कालेज भी अपने स्थान पर यथावत बना रहेंगा ।

मेडिकल कालेज के निर्माण  कार्य  के लिए एवं जेल के बिल्डिंग के ध्वस्ती करण का कार्य एवं मलवे के निस्तारण का कार्य सक्षम स्तर से अनुमोदनोपारंत  नियमानुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग या लोक निर्माण विभाग के माध्यम से कराया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*