🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

बेल्थरा रोड नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म

 बेल्थरा रोड नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म
रिपोर्टर:-आलम खान



बिल्थरा रोड (बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत के एक वार्ड में बुधवार को दिन में एक नाबालिक बच्ची के साथ रेप होने का मामला प्रकाश में आया हैं। सूचना पाकर एसपी विक्रांत बीर ने सीओ रसड़ा फहीम अहमद कुरैशी संग घटना स्थल पर पहुंच कर गहनता से पूछ ताछ कर घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की। साथ ही मातहदो को विधिक कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया। बच्ची की मां की लिखित तहरीर पर उभांव थाना के प्रभारी निरीक्षक बिपिन सिंह ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इस घटना की विवेचना प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह स्वयं कर रहे है। 

एस पी बीर ने उभांव थाने में अभिलेखों का रख रखाव, माल खाना, बैरक आदि का निरीक्षण भी किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने